Home Breaking News संसदीय दल के नेता चुने गए शेर बहादुर देउबा, दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

संसदीय दल के नेता चुने गए शेर बहादुर देउबा, दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय

Share
Share

नेपाल। नेपाल में संसदीय नेता के चुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव समिति ने नेपाल के प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को संसदीय दल के नेता पद के लिए विजेता घोषित किया है। इसके साथ ही नेपाल की चुनाव समिति ने एक नोटिस भी जारी किया है।

बता दें कि संसदीय नेता के चुनाव के लिए मतदान 100% टर्नओवर के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यवाहक सरकार शेर बहादुर देउबा और पार्टी के महासचिव गगन थापा ने पार्टी संसदीय नेता के चुनाव के लिए अपना वोट भी डाला।

39 मतों से प्रतिद्वंद्वी गगन कुमार थापा को हराया

चुनाव समिति के अधिकारियों के मुताबिक, शेर बहादुर देउबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पार्टी महासचिव गगन कुमार थापा को 39 मतों से हराया। 76 वर्षीय देउबा को 64 वोट मिले, जबकि 45 वर्षीय थापा को केवल 25 वोट मिले। मतदान में पार्टी के सभी 89 सांसदों ने हिस्सा लिया। हाल ही में हुए आम चुनावों में प्रतिनिधि सभा में पार्टी ने 89 सीटें जीती हैं।

7 दिन में बनानी है नई सरकार

नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने सभी राजनितिक दलों को 7 दिन के अंदर सरकार बनाने की अपील की थी, जिसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के लिए दौड़ तेज हो गई। प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने अपनी पार्टी नेपाली कांग्रेस में संसदीय दल के नेता के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था।

भारत में फिर आएगी कोरोना की खतरनाक लहर? चीन में आए इस नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

वहीं देउबा को अपनी ही पार्टी में कड़ी चुनौती देखने को मिली। इस चुनावी मैदान में शेर बहादुर देउबा के अलावा कोइराला गुट से ताल्‍लुक रखने वाले गगन थापा ने भी संसदीय दल के नेता के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। बता दें कि प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी करने से पहले संसदीय दल का चुनाव जीतना बेहद महत्वपूर्ण होता है। संसदीय नेता का चुनाव जीतने के साथ ही शेर बहादुर देउबा अगली सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं।

See also  7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता करेगी महापंचायत

आम चुनाव के बाद उभरी नेपाली कांग्रेस

नेपाली कांग्रेस 20 नवंबर को हुए देश के आम चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। नेपाली कांग्रेस प्रतिनिधि सभा (एचओआर) के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने संसदीय नेता को चुनने के लिए चुनाव करा रही है। बता दें कि नेपाली कांग्रेस द्वारा प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए 89 सांसद संसदीय दल के नेता पद के चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं। पद सुरक्षित करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 45 मतों की आवश्यकता होती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...