Home Breaking News BRS नेता के कविता को झटका! कोर्ट ने 15 अप्रैल तक CBI हिरासत में भेजा
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

BRS नेता के कविता को झटका! कोर्ट ने 15 अप्रैल तक CBI हिरासत में भेजा

Share
Share

नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Scam केस में सीबीआई द्वारा के. कविता की गिरफ्तारी के बाद आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। बीआरएस नेता को कोर्ट ने 15 अप्रैल सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। बता दें कि जांच एजेंसी ने कविता की पांच दिन की रिमांड मांगी थी।

रिमांड मांगते हुए सीबीआई ने कहा, के. कविता जांच और पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही। कविता की भूमिका यह है कि वह आबकारी नीति मामले में प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक है।

‘थोक लाइसेंस में साझेदार हैं कविता’

सीबीआई ने दावा किया कि साउथ ग्रुप के एक शराब कारोबारी ने केजरीवाल से मुलाकात कर दिल्ली में कारोबार करने के लिए समर्थन मांगा था। केजरीवाल ने उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया था।

सीबीआई ने कहा, सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा ने भी अपने बयान में पुष्टि की है कि आरोपी अभिषेक बोइनपल्ली ने उन्हें बताया कि विजय नायर को करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया था।

सीबीआई ने कोर्ट में ये भी कहा कि कविता के सीए और बुच्ची बाबू की चैट से पता चलता है कि वह अपने प्रॉक्सी के जरिए इंडो स्पिरिट्स में थोक लाइसेंस में साझेदारी कर रही थीं।

मगुंटा की सहायता करने की कोशिश की थी

चैट से यह भी पता चला कि कविता ने कंपनी की एनओसी प्राप्त करने में राघव मगुंटा की सहायता करने की कोशिश की थी। होटल ताज दिल्ली में आयोजित बैठक में सरथ रेड्डी, बुच्ची बाबू, बोइनपल्ली उपस्थित थे और यह निर्णय लिया गया कि इंडो स्पिरिट्स को परनोड रिचर्ड के थोक विक्रेता के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

See also  स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का एलान, वजूखाने में मिले शिवलिंग की कल करेंगे पूजा, शंकराचार्य का आदेश सर्वोपरि

सीबीआई ने आगे अपना पक्ष रखा, मार्च और मई 2021 में जब आबकारी नीति तैयार की जा रही थी तब अरुण पिल्लई, बुच्ची बाबू और बोइनपल्ली दिल्ली में रह रहे थे और विजय नायर के माध्यम से लाभ प्राप्त कर रहे थे।

कविता ने रेड्डी को दिल्ली में शराब का कारोबार करने का आश्वासन दिया था। नवंबर-दिसंबर 2021 में कविता ने रेड्डी को पहले तय किए गए प्रति जोन पांच करोड़ की दर से 25 करोड़ का भुगतान करने के लिए कहा।

रेड्डी राजी नहीं हुए तो दी धमकी

सीबीआई ने ये भी कहा कि रेड्डी राजी नहीं हुआ तो कविता ने उसके व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। सीबीआई ने कहा कि कविता ने पूछताछ के दौरान अपनी भूमिका के बारे में सही जवाब नहीं दिया। उनके जवाब सीबीआई जांच के दस्तावेजों के विपरीत हैं। वह उन तथ्यों को छुपा रही हैं जो उनकी जानकारी में हैं। इससे पहले भी वह नोटिस के बावजूद जांच में शामिल नहीं हुई हैं।

आबकारी नीति से जुड़ी बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कविता का सुबूतों से सामना कराने की जरूरत है। इसके बाद के. कविता के वकील ने दलीलें रखनी शुरू कीं। उन्होंने कहा कि कविता की गिरफ्तारी अवैध है। कविता के अधिवक्ता ने कहा जिस आवेदन पर सीबीआई ने पूछताछ की वह आवेदन और उस पर आदेश जो कल किया गया था उसकी कॉपी हमें दोपहर दो बजे तक दी जाए।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...