Home Breaking News मुख्तार अंसारी को झटका, लखनऊ की कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुख्तार अंसारी को झटका, लखनऊ की कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की

Share
Share

लखनऊ। जियामऊ इलाके में निष्क्रांत संपत्ति पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए कब्जा कर मकान का निर्माण कराने के एक मामले में निरुद्ध अभियुक्त मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी सत्र अदालत ने खारिज कर दी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष जज गौरव कुमार ने प्रथम दृष्टया अभियुक्त के अपराध को गंभीर करार दिया है। इससे पहले एमपी-एमएलए की विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट से अभियुक्त की जमानत अर्जी खारिज हुई थी।

नक्‍शा पास कराने के ल‍िए क‍िया बाहुबल का इस्‍तेमाल : सरकारी वकील अशोक त्रिपाठी ने जमानत अर्जी का जोरदार विरोध किया। उनका कहना था कि अभियुक्त पर गंभीर आरोप है। उसने जियामऊ इलाके में एक निष्क्रांत जमीन का जबरिया बैनामा करा लिया, जबकि विक्रेता अशफाक अली आदि के पास इस जमीन को बेचने का कोई अधिकारिक दस्तावेज नहीं था। इसके बाद फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन पर मकान का अवैध निर्माण कराया गया। जमीन का नक्शा मंजूर कराने के लिए अपने बाहुबल का इस्तेमाल कर अनावश्यक दबाव बनाया।

अभ‍ियुक्‍त का आपराध‍िक इत‍िहास : यह भी तर्क दिया गया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है। इसके खिलाफ विभिन्न जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में इसके बेटे अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल है। इन सबके खिलाफ साजिश, धोखाघड़ी व कूटरचना आदि के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 में आरोप पत्र दाखिल हुआ है।

सरकारी संपत्‍त‍ि का नुकसान : 27 अगस्त, 2020 को इस मामले की एफआइआर प्रभारी लेखपाल सुरजन लाल ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी, जिसके मुताबिक राजधानी के जियामऊ इलाके की एक निष्क्रांत जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए व अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अभियुक्तों ने अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया। इन्होंने एक साजिश के तहत नक्शा पास कराकर यह निर्माण कराया और करोड़ों की सरकारी संपत्ति का नुकसान करते हुए जमीन को हड़प लिया।

See also  गुस्से में कर दी पत्नी की हत्या, फिर रात भर शव के पास लेटा रहा पति
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...