Home Breaking News इंग्लैंड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव
Breaking Newsखेल

इंग्लैंड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव

Share
Share

नई दिल्ली। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उनके इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच खेलने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। बीसीसीआइ ने ट्विट कर उक्त जानकारी शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि की है। ट्विट में लिखा गया है कि शनिवार को किए गए एंटीजन टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। वह फिलहाल होटल के कमरे में आइसोलेशन में हैं और बीसीसीआइ की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

रोहित शर्मा फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक टेस्ट मैच से पहले लीसेस्टरशायर के खिलाफ 4 दिवसीय वार्म-अप मैच का हिस्सा थे। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी भी की थी और लेकिन शनिवार को वह भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। अभ्यास मैच की पहली पारी में आउट होने से पहले उन्होंने 25 रन बनाए।

1 जुलाई से शुरू होने वाले 5वें टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। फिलहाल टीम 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हैं। यदि मैच से पहले रोहित ठीक हो जाते हैं जिसकी संभावना कम है तो वह देश से बाहर पहली बार टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे।

इस सीरीज का 5वां टेस्ट बीते साल सितंबर महीने में खेला जाना था लेकिन कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए इसे रिशेड्यूल किया गया था। तब टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही थी लेकिन अब दोनों टीमों के कप्तान बदल चुके हैं। एक तरफ जहां इंग्लैंड बेन स्टोक्स के नेतृत्व में खेल रहा है तो भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं।

See also  Aaj Ka Panchang: आज 17 मई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

रोहित का खेलना क्यों जरूरी?

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज की बात करें तो टीम की तरफ से सर्वाधिक सफल बल्लेबाज रोहित शर्मा ही रहे हैं। उन्होंने 8 इनिंग्स में 52.57 की औसत और 42.49 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...