लखनऊ। स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने की खबर के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। जहां कई सपा नेताओं ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है तो वहीं हिंदू महासभा ने एक वीडियो जारी कर जूता फेंकने वाले युवक आकाश सैनी का समर्थन किया है। वहीं अब इस पूरे मामले की वीडियो सामने आई है।
सामने से फेंका गया जूता
समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाग लेने पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक शख्स ने जूता फेंका, जो कि वकील के वेष में आया था। मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवक लात-घूंसों और बेल्टों ने पिटाई कर दी है।
टपकेश्वर महादेव मंदिर पर फिर कुदरत की मार, बाल-बाल बचे श्रद्धालु
आकाश सैनी का समर्थन करने की अपील
अब इस मामले में एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में कहा गया है आकाश सैनी हमारा छोटा भाई है। उसने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता चलाया है उसका हम अभिनंदन करते हैं।
इसके साथ ही कहा गया है कि उनके साथ ऐसा होता रहना चाहिए। यह भी कहा गया है कि प्रशासन इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य की कोई मदद ना करे, क्योंकि वह कई बार हिंंदू धर्म को अपमानित कर चुके हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की थी।