सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए इसके बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. फनी और डांस वीडियो के साथ-साथ कभी-कभार रियल मारपीट से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इसी कड़ी में बिहार के बिहटा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिला टीचर्स के बीच जमकर लड़ाई होती दिख रही है. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दोनों की बीच पहले कहासुनी हुई फिर देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. स्कूल से निकलकर दोनों खेत में जा पहुंची और फिर वहां लात-घूंसे बरसाने लगीं. घटना बिहटा प्रखंड स्थित कोरिया पंचायत के मध्य स्कूल का बताया जा रहा है.
महिला टीचर्स में हुई लड़ाई
दोनों टीचर्स के बीच हुई इस लड़ाई को लेकर बताया जा रहा है कि पहले किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. फिर मामला शांत होने की जगह और भयंकर रूप लेने लगा. दोनों में देखते ही देखते तगड़ी मारपीट शुरू हो गई. ये लड़ाई स्कूल से निकलकर खेतों तक जा पहुंची. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों में लड़ाई हो रही है. लड़ाई में एक महिला भी दिख रही है.
शनिवार के दिन पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का सही समय
बताया ये भी जा रहा है कि दोनों टीचर्स में से महिला एक की मां है. फिर दोनों मिलकर सामने वाली महिला टीचर्स को पीटने लगती हैं. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग मूक दर्शक बने रहे. किसी ने भी लड़ाई छुड़ाने की कोशिश नहीं की.
स्कूल से निकलकर खेत में लड़ने लगीं दोनों
दोनों महिला टीचर्स को लेकर बताया ये भी जा रहा है कि दोनों में कई महीनों से किसी बात को लेकर विवाद है. लड़ाई में दोनों के बीच थप्पड़ के साथ-साथ चप्पल और डंडे भी खूब बरसे. इस घटना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवेश कुमार ने संज्ञान लिया है.
यहां देखें वीडियो:
बिहार के बिहटा में दो शिक्षकों के बीच मारपीट हो गई#ViralVideo #BiharViralVideo pic.twitter.com/O4YPjKGZfX
— Nandan singh (@Singh17Nandan) May 26, 2023
उनका कहना है, “दोनों के बीच कुछ निजी दुश्मनी थी, जिसके चलते कहासुनी शुरू हो गई. हमने दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. जांच के आधार पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”