Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने 15 दिन ऐश कर काटी फरारी
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने 15 दिन ऐश कर काटी फरारी

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित मोमनाथल गांव में लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने 15 दिन तक फरारी काटी। खुफिया एजेंसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। शूटर की तलाश में पांच अक्टूबर की देर रात हरियाणा पुलिस की टीम ने दबिश दी।

भूपेंद्र मोमनाथल को संदिग्ध के आधार पर उठाया हालांकि, कुछ दूर ले जाने के बाद पुलिस टीम ने उसे छोड़ दिया। इस संबंध में भूपेंद्र पक्ष के अधिवक्ता अमित राणा ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है। शूटर को फरारी कटवाने में सोनू की भूमिका बताई गई है।

पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि गांव के रहने वाले सोनू की मदद से लारेंस गैंग के शूटर ने फरारी काटी थी। वह हरियाणा में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहा हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी देश के कई बहुचर्चित मामलों में आरोपित नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फरारी काट चुके हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सट्टा माफिया भी सूरजपुर में फरारी काट चुके है।

कर्नाटक: विजयनगर में तीन वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत, सात लोगों की दर्दनाक मौत

बदमाशों की धरपकड़ में लगी है हरियाणा पुलिस

दरअसल, कुछ समय पूर्व हरियाणा के गुरुग्राम व अन्य जगह कुख्यात लारेंस बिश्नोई व कौशल चौधरी गैंग के बदमाशों के बीच गैंगवार हो गई थी। गैंगवार में बदमाश की मौत हुई, जिसके संबंध में वहां केस दर्ज है। इसी मामले में हरियाणा पुलिस की टीम दोनों गैंग के बदमाशों की धरपकड़ में लगी हुई है।

मुखबिर से हरियाणा पुलिस को सूचना मिली कि गैंग के बदमाश ग्रेटर नोएडा के मोमनाथल गांव में फरारी काट रहे है। जब तक हरियाणा पुलिस की टीम पहुंची, तब तक शूटर फरार हो चुका था जो शूटर यहां फरारी काट रहा था, उसको भी गैंगवार में गोली लगी थी।

See also  आबकारी विभाग ने ग्रेटर नोएडा में पहला क्राफ्ट बीयर ब्रूअरी लाइसेंस 'बको यार लाउंज' को दिया

शराब कांड से भी जुड़े थे तार

नोएडा-ग्रेटर नोएडा का क्षेत्र माफिया के लिए पनाहगार साबित हो रहा है। बुलंदशहर में हुए शराब कांड में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। बुलंदशहर में जहरीली शराब सप्लाई करने के आरोपितों ने ग्रेटर नोएडा में फरारी काटी थी और यहां शराब की बोतल के ढक्कन फैक्ट्री में तैयार किए।

स्थानीय पुलिस को नहीं दी सूचना

हरियाणा पुलिस ने मोमनाथल गांव में दबिश देने से पहले व बाद में स्थानीय पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी। हालांकि, मोबाइल पर संपर्क होने के बाद स्थानीय पुलिस को इस में जानकारी हो गई।

Share
Related Articles