Home Breaking News Delhi Crime: तरबूज की कीमत मांगने पर दुकानदार की बेरहमी से हत्या, मूकदर्शक बने देखते रहे लोग
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

Delhi Crime: तरबूज की कीमत मांगने पर दुकानदार की बेरहमी से हत्या, मूकदर्शक बने देखते रहे लोग

Share
Share

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर जारी बवाल थमा भी नहीं कि भलस्वा डेयरी में तरबूज बेचने वाले की मामूली बात पर हत्या ने सबको सकते में डाल दिया है. इस मामले में हत्यारोपी ने वारदात को इसलिए अंजाम दिया कि फ्रूट सेलर ने तरबूज के पैसे मांग लिए. दुकानदार को आरोपी ने उसके पत्नी के सामने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बदमाश सुनील, मोनू और मोंटू को आजादपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

दुकानदार की हत्या के मामले में मौके पर मौजूद लोगों ने तरबूज बेचने वाले को बचाने की कोशिश नहीं की. जबकि भलस्वा डेयरी के जिस स्थान पर हत्या की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया वहां पर 100 ज्यादा फल और सब्जी की रेहड़ी लगी हुई थी, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी ने दुकानदार को बचाने की कोशिश नहीं की.

Aaj Ka Panchang 31 May 2023: आज निर्जला एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त व योग कब से कब तक

खून से लथपथ मिला फ्रूट सेलर

लोकल थाना पुलिस के अनुसार भलस्वा डेयरी थाना पुलिस को मुकुंदपुर सर्विस लेन के पास रामू नामक व्यक्ति को चाकू मारने की सूचना पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी. सूचना मिलने के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उस समय तरबूज विक्रेता सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा था. पुलिस ने रामू को तत्काल नजदीक के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद दुकानदार को मृत घोषित कर दिया.

See also  Aaj Ka Panchang,1 October 2024 : आज चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

हत्या की धाराओं में केस दर्ज

वहीं दुकानदार रामू की पत्नी ने मौके पर पहुंची पुलिस से कहा कि उसके पति लंबे अरसे से सर्विस लेन पर फल की दुकान लगाते आ रहे थे. वारदात के समय इलाके में रहने वाले सुनील, मोनू और मोंटू दुकान पर तरबूज लेने के लिए आया था. उन्होंने तरबूज का भाव लगाकर 3 किलो तरबूज लिए. रामू द्वारा पैसे मांगने पर तीनों पति से गाली-गलौज की और विरोध करने पर उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी तीनों बदमाशों को आजादपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि यह घटना रविवार की है. दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...