Home Breaking News ग्रेटर नोएडा के अशोक फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान मारी गोली, दुल्हन के पिता के दोस्त की हत्या
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के अशोक फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान मारी गोली, दुल्हन के पिता के दोस्त की हत्या

Share
Share

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान एक शख्स को गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद शख्स को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना बिसरख गांव के अशोक फार्म हाउस की है. मृतक का नाम अशोक है.

मृतक अशोक यादव नोएडा के होशियारपुर गांव का रहने वाला है. बिसरख के रहने वाले विनोद यादव की बेटी की शादी थी. इसी शादी में शामिल होने के लिए अशोक यादव आया था. बताया जा रहा है कि अशोक विनोद का दोस्त था. वही, इसी शादी में शेखर यादव जो हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव रजवाड़ा का रहने वाला है, वह भी आया हुआ था. अशोक और शेखर दोनों आपस में समधि हैं.

आरोपी मृतक का है समधि

शेखर की बेटी की शादी अशोक यादव के बेटे से हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ और मामला कोर्ट में गया, जहां पर दोनो पक्षों में सुलह हो गया था. इधर, शादी समारोह में रात करीब 9:30 बजे शेखर और उसके 2 अन्य साथियों ने अशोक यादव उर्फ बुद्धु प्रधान को गोली मार दी. अस्पताल जाते वक्त अशोक की मृत्यु हो गई. इस घटना को अंजाम देकर शेखर और उसका साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इधर, इस पूरे मामले में बिसरख कोतवाली पुलिस ने शादी समारोह स्थल पर जाकर घटना स्थल की जांच की. शादी समारोह में वीडियो बना रहे लोगो से रिकॉर्डिंग भी ली और पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर लेकर आरोपी शेखर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी शेखर और उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन किया है. शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

See also  लखनऊ: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की गोली मारकर हत्‍या, बेटे का दोस्त था
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

चाय ठंडी लाने पर बीमाकर्मी को टोकना भारी पड़ा, आग बाबूला होकर सिर में मारी केतली, आरोपी अरेस्ट

नोएडा। नोएडा सेक्टर-18 के ओसियन कॉम्प्लेक्स की बीमा कंपनी में काम करने वाले...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा की पुरानी इमारतें कितनी मजबूत, जुलाई से शुरू की जाएगी जांच

नोएडा शहर की पुरानी बहुमंजिला इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट इस साल जुलाई...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

न्यू नोएडा की जमीनों पर लगेंगे बोर्ड, जमीन खरीदने पर होगा एक्शन

नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने...