Home Breaking News चौकी के बराबर में लूट के बाद व्यापारी को गोली मारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

चौकी के बराबर में लूट के बाद व्यापारी को गोली मारी

Share
Share

मेरठ। वेद व्यासपुरी में आस्था किराना स्टोर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया. शोर मचाने पर आसपास के व्यापारियों ने बदमाशों को घेर लिया, जिस पर बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। एक गोली व्यवसायी के पैर में लगी। इसके बाद बदमाश भीड़ के चंगुल से छूट कर फरार हो गए। व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह माजरा हैं

व्यापारी मोहन गर्ग और शेखर गर्ग टीपीनगर थाने के वेद व्यासपुरी में रहते हैं। दोनों भाइयों ने वेद व्यासपुरी चौकी के पास सुभारती मेडिकल कॉलेज के सामने दुकान खोल ली है। मोहन गर्ग की सृष्टि की स्टेशनरी की दुकान है, जबकि शेखर गर्ग की आस्था किराना स्टोर नाम की दुकान है। शेखर गर्ग ने बताया कि सोमवार रात पौने नौ बजे दो बदमाश पैदल ही आए थे. उसने कहा कि पहले सामान खरीदो। इसके बाद उसने पिस्टल निकालकर गली में रखे 25 हजार रुपये लूट लिए। यह देख शेखर ने शोर मचा दिया। भाई की आवाज सुनकर मोहन गर्ग दौड़ा। मोहन गर्ग ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश तीन राउंड फायरिंग कर फरार हो गया। तभी होटल मालिक पंकज गोयल और अन्य व्यवसायी भी वहां आ गए। वह सड़क पर उतर आया और बदमाश की पिटाई करने लगा। इसी दौरान बदमाश ने मोहन गर्ग पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली मोहन गर्ग के पैर में लगी। इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया और मौका मिलते ही दूसरा बदमाश भी भाग खड़ा हुआ। घायल मोहन गर्ग को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

See also  US: कैलिफोर्निया में दिवंगत भारतवंशी पुलिस अधिकारी के नाम पर रखा गया राजमार्ग का नाम

इन्होने कहा…

डकैती का विरोध करने पर व्यापारी को गोली मार दी गई। सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पहले व्यापारी के पिता ने लूट की बात नहीं की थी। बाद में 25 हजार लूटने की बात कही जा रही है।

विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...