Home Breaking News एलोवेरा लगाने के बाद चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए? एक गलती बढ़ा सकती है चेहरे की उम्र
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

एलोवेरा लगाने के बाद चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए? एक गलती बढ़ा सकती है चेहरे की उम्र

Share
Share

नई दिल्ली। स्किन को हेल्दी रखने, बढ़ती उम्र के असर को थामने, कील-मुंहासों की समस्या दूर करने और स्किन को हाइड्रेट रखने जैसी कई समस्याओं के लिए एलोवेरा इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। जो नो डाइट काफी फायदेमंद होता है। दरअसल एलोवेरा एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक, एंटीऑक्सीडेंट व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों का खजाना होता है। जिससे स्किन को जुड़ी कई समस्याओं से बचाता है। लेकिन एलोवेरा के इस्तेमाल को लेकर मन में कई तरह के सवाल होते हैं, जिसमें से एक है कि एलोवेरा लगाने के बाद फेसवॉश यूज करना चाहिए या नहीं?

इसलिए नहीं करना चाहिए एलोवेरा लगाने के बाद साबुन का इस्तेमाल 

एलोवेरा लगाने के बाद चेहरे पर साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे चेहरे के पीएच लेवल बिगड़ जाता है। साथ ही एलोवेरा से मिलने वाले फायदों पर भी असर पड़ सकता है। एलोवेरा स्किन को नेचुरली तरीके से साफ करता है, इसलिए साबुन से चेहरा धोने की कोई जरूरत नहीं होती। बेहतर होगा नॉर्मल पानी से चेहरा धो सकते हैं। साथ ही चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइजर का जरूर इस्तेमाल करें। क्रीम नहीं तो इसकी जगह नारियल तेल भी यूज किया जा सकता है।

गैंगस्टर के आरोपी की 4.74 करोड़ की संपत्ति कुर्क

अगर आपकी स्किन ड्राय है तो आपको एलोवेरा जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। सर्दियों के मौसम में तो इसे यूज करने के और ज्यादा लाभ मिलते हैं। तो देर किस बात की नए साल में हेल्दी स्किन पाने के लिए एलोवेरा को करें अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल।

चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका 

See also  इन आसान घरेलू उपायों से आज ही हटाएं चेहरे के जिद्दी निशान

– एलोवेरा जेल लगाने से पहले चेहरा को धोना बहुत जरूरी है।

– उसके बाद ताजा एलोवेरा जेल निकालकर चेहरे पर लगाएं।

– जेल से चेहरे की सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें।

– 20-25 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।

– उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।

– बेस्ट तरीका है रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना और सुबह धोना।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...