श्रीकांत त्यागी प्रकरण एक बड़ी राजनीतिक साजिश है। सुनियोजित तरीके से इस मामले को तूल देकर भाजपा और सांसद को बदनाम किया जा रहा है, जिससे निकाय चुनाव में पार्टी को नुकसान हो।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने इस प्रकरण को बड़ी साजिश बताते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि इसकी सीबीआई जांच हो, जिससे सारी सच्चाई सामने आ सके। इसके लिए उन्होंने पार्टी की ओर से पूरी रिपोर्ट बनाकर भी मुख्यमंत्री को भेज दी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता की शिकायत मिलने के बाद वह और सांसद मौके पर पहुंचे थे, जिनके साथ अन्य उद्यमी और पार्टी के नेता भी थे।
इस मामले में सांसद ने एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपना कर्तव्य निभाया था, लेकिन कुछ असामाजिक और राजनीतिक लोगों ने गलत तथ्यों के आधार पर पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष का यह पत्र बुधवार को सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।