Home Breaking News श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने घर के बाहर फिर लगाए पौधे, लोगों ने लगाया ये आरोप
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने घर के बाहर फिर लगाए पौधे, लोगों ने लगाया ये आरोप

Share
Share

नोएडा। नोएडा के सेक्टर- 93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में मंगलवार दोपहर करीब सवा दो बजे श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के घर के बाहर दोबारा से पौधे लगने शुरू हो गए। सोसायटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण पर पौधे देकर पौधारोपण करने की अनुमति देने का आरोप लगाया है।

अनु त्यागी ने प्राधिकरण से अनुमति मिलने का किया दावा

सोसायटी के एक महिला से अभद्रता मामले में जेल में बंद श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने भी प्राधिकरण से अनुमति मिलने का दावा किया है। उल्लेखनीय है कि श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से 5 अगस्त को अभद्रता करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था।

इस पर प्राधिकरण ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया था। इसके बाद से ही श्रीकांत त्यागी के समर्थक सोसायटी में 300 और लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बता दें कि सोमवार को भी सोसायटी के बाहर श्रीकांत त्यागी के समर्थन में धरना प्रदर्शन हुआ था।

पौधे ही हैं विवाद की जड़

ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में पौधे को लेकर ही विवाद हुआ था। श्रीकांत त्यागी ने अपने फ्लैट के सामने कई पौधे रोपित किए थे, जिसका सोसायटी के लोग विरोध कर रहे थे। मामला बढ़ कर महिला से अभद्रता तक पहुंच गया था। इस पर सोसायटी के लोगों ने पांच अगस्त को पौधों को उखाड़ दिया था।

मांगें पूरी न होने पर नोएडा में होगा आंदोलन

इससे पहले सोमवार 26 सितंबर को नोएडा के फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के मुख्य गेट के बाहर त्यागी समाज के लोगों ने धरना दिया। सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और प्राधिकरण सहित पुलिस और प्रशासन से मांग की कि 24 घंटे के भीतर नोएडा प्राधिकरण अनु त्यागी के घर के सामने से उखाड़े गए पेड़ों को लगाएं। धरना दे रहे लोगों ने इसके अलावा अनु त्यागी के घर पर बुलडोजर चलवाने वालों की सूची भी मांगी थी।

See also  ग्रेटर नोएडा में डंपर ने मारी ई रिक्शा में जोरदार टक्कर, प्रेग्नेंट महिला सहित तीन की मौत

धरने का आयोजन मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में किया गया था, जिसमें नोएडा के अलावा गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ सहित अन्य जगह से लोग शामिल हुए। मांगेराम त्यागी ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के जिस अधिकारी ने अनु त्यागी के घर बुलडोजर चलवाया उसका नाम साझा किया जाए। अनु के घर के सामने से उखाड़े गए पेड़ को 24 घंटे के भीतर लगाने की चेतावनी भी मांगेराम त्यागी ने दी।

मुजफ्फरनगर का टेंट नोएडा में लगाया जाएगा

उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुजफ्फरनगर का टेंट नोएडा में लगाया जाएगा। उसके बाद प्राधिकरण,पुलिस और प्रशासन चाहकर भी आंदोलन को नहीं रोक पाएगा। धरने में शामिल लोगों ने कहा कि जिस घर पर बुलडोजर चला वह अनु त्यागी के नाम पर है। अनु के खिलाफ किसी भी थाने में कोई केस दर्ज नहीं है,तो उसके घर पर कार्रवाई क्यों की गई। इस दौरान दर्जनों पुलिसकर्मी भी धरनास्थल पर मौजूद रहे थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...