Home Breaking News 5 गनर साथ लेकर चलने वाला श्रीकांत रौब दिखाकर एक्सप्रेसवे पर भी नहीं देता था टोल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

5 गनर साथ लेकर चलने वाला श्रीकांत रौब दिखाकर एक्सप्रेसवे पर भी नहीं देता था टोल

Share
Share

नोएडा। नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) द्वारा महिला से बदसुलूकी के मामले अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में शासन स्तर से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

आरोपित की नोएडा पुलिस लगातार तलाश कर रही है। श्रीकांत की लोकेशन उत्‍तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार में मिली है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर है और संभावित ठिकानों पर खोज की जा रही है।

8 लाख रूपये आता है रेंट

सूत्रों ने दावा किया है कि आठ लाख महीने की आमदनी होने से श्रीकांत त्यागी सिस्टम को झुकाना जानता है। श्रीकांत की नोएडा के भंगेल में बड़ी मार्केट है, वहां से आठ लाख रुपये महीने का किराया आता है। किराया वसूलने के लिए प्रबंधक रखे गए है। मोटी आमदनी के चलते ही उसने लखनऊ में बैठे दो अधिकारियों की जुगलबंदी से वर्ष 2018 में पांच गनर ले लिए।

रिश्वत देकर ले ली सुरक्षा

सूत्रों ने दावा किया है कि एलआइयू को रिश्वत देकर गलत तरीके से रिपोर्ट तैयार की गई। रिपोर्ट के आधार पर गाजियाबाद के तत्कालीन एसएसपी सुधीर कुमार सिंह की तरफ से सुरक्षा दे दी गई। हालांकि सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने एलआइयू रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा दी।

एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर नहीं देता था टोल

बात यही नहीं समाप्त हुई। मोटी आमदनी वाला श्रीकांत गनर का रौब दिखाकर जीटी रोड और यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर बने टोल प्लाजा से फ्री में गाड़ियों का काफिला लेकर निकलता था। लखनऊ में बैठे दो अधिकारियों की जुगलबंदी के चलते ही श्रीकांत त्यागी का रसूख बढ़ता गया और उसका हौसला इतना बढ़ गया कि वह आधी आबादी को वीडियो में गाली तक देने लगा।

See also  बुलडोज़र मामले में योगी सरकार का सुप्रीम कोर्ट को जवाब, जानिए क्या कुछ कहा?

सीएम योगी ने लिया एक्शन

मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी के दखल के बाद इस मामले में श्रीकांत त्यागी के करीबी अफसरों की रिपोर्ट मांगी गई है। सोमवार को 5 और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई काम में लापरवाही पाए जाने पर की गई है। बता दें कि ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के गेट पर एक सब इंस्पेक्टर व चार सिपाही समेत कुल 5 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बावजूद रात में श्रीकांत त्यागी के गुर्गे सोसाइटी के अंदर गुंडागर्दी करने पहुंच गए थे।

25 हजार का इनाम घोषित, पुलिस की 12 टीमें दे रहीं दबिश

श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। श्रीकांत की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की 12 टीमें दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार, लखनऊ सहित करीब 18 ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। सर्विलांस और आईटी सेल की टीम भी इस मामले में लगी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...