Home Breaking News रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग, दोनों बल्लेबाजों ने की जबर्दस्त प्रैक्टिस
Breaking Newsखेल

रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग, दोनों बल्लेबाजों ने की जबर्दस्त प्रैक्टिस

Share
Share

नई दिल्ल। इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी तय हो गई है। केएल राहुल के इंजर्ड हो जाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म था कि आखिर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेंगे लेकिन अब यह तय हो गया है कि कप्तान रोहित के साथ शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करेंगे। राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले इंजर्ड हो गए थे। हालांकि अब तक उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया है।

इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम पेज पर रोहित और शुभमन गिल की प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो साझा की गई है जिसमें लिखा गया है कि टीम इंडिया ओपनर्स नेट्स सेशन के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए। 5 मैचों की सीरीज का 5वां मैच कोविड-19 के कारण रिशेड्यूल कर दिया गया था। फिलहाल 5 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है और उसके पास सीरीज जीतने का मौका है। इसके अलावा 5वें मैच में दोनों टीमों के कप्तान भी बदल चुके हैं। इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स के हाथों में है तो टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा ने संभाल रखी है।

टेस्ट से पहले टीम इंडिया खेलेगी वार्म-अप मैच

1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया 24 जून से 27 जून के बीच लेस्टरशायर के खिलाफ एक वार्म-अप मैच भी खेलेगी। यह मैच ग्रेस रोड लेसिस्टर में खेली जाएगी।

भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा

इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट के अलावा टीम इंडिया 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाएगा।

See also  यूपी के मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, खंभे से टकराई स्कॉर्पियो, 4 लोगों की मौत

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...