Home Breaking News पर्यटकों के काम की खबर: बड़े वाहनों से मसूरी आने वालों के लिए चलेगी शटल सर्विस, मास्क पहनने के साथ ही मानने पड़ेंगे ये नियम
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

पर्यटकों के काम की खबर: बड़े वाहनों से मसूरी आने वालों के लिए चलेगी शटल सर्विस, मास्क पहनने के साथ ही मानने पड़ेंगे ये नियम

Share
Share

मसूरी : मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर है। पर्यटन सीजन को देखते हुए मसूरी में पर्यटकों की संख्‍या बढ़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसके तहत एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बाहर से आने वाली पर्यटकों की बसों के सीधे मसूरी शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी है। ये बसें अब किंक्रेग तक ही आ सकेंगी। इसके आगे पर्यटकों को स्थानीय वाहनों से आना होगा। इनका किराया 50 रुपये होगा।

माल रोड पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

वहीं माल रोड पर भी शाम पांच बजे से रात दस बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सीजन के दौरान पर्यटकों के वाहन लाल टिब्बा और चार दुकान नहीं जा सकेंगे। पर्यटकों को वहां तक पहुंचाने के लिए पंजीकृत टैक्सी वाहनों को लगाया जाएगा।

मास्‍क भी अनिवार्य

कोरोना संक्रमण को देखते हुए मसूरी में मास्‍क भी अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा न करने वाले को जुर्माना भरना होगा।

पर्यटक सीजन में देहरादून से मसूरी, कैम्पटी फाल तक यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने होटलियर्स, टैक्सी व रिक्शा आपरेटर्स के साथ बैठक की। बैठक में सप्ताहांत और पर्यटक सीजन पीक पर होने के दौरान लगने वाले जाम पर भी मंथन किया।

लाल टिब्बा चार दुकान नहीं जा पाएंगे पर्यटक वाहन

एसएसपी ने कहा कि कैम्पटी फाल जाने वाली पर्यटक बसें वापसी में यमुना पुल होते हुए विकासनगर के रास्ते जाएंगी। उन्होंने कहा कि देहरादून पुलिस मुख्यालय और अन्य पुलिस कार्यालयों में तैनात कर्मियों को वीकेंड पर मसूरी और ऋषिकेश में तैनात किया जाएगा। सीजन के दौरान पर्यटक वाहन लाल टिब्बा चार दुकान नहीं जा पाएंगे।

See also  दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने किया यह दावा

मसूरी के पंजीकृत टैक्सी वाहनों में ही पर्यटक वहां जा सकेंगे। एसएसपी ने रिक्शा आपरेटर्स से सख्त लहजे में कहा कि माल रोड पर खाली रिक्शा न दौड़ाएं और निर्धारित स्टैंड पर ही वाहन खड़ा करें।

बैठक में एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, सीओ मसूरी, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल, मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष हुकम सिंह रावत उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...