Home Breaking News सिक्किम की जेटशेन डोहना लामा बनी विनर, ट्रॉफी के साथ मिले 10 लाख रुपये
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सिक्किम की जेटशेन डोहना लामा बनी विनर, ट्रॉफी के साथ मिले 10 लाख रुपये

Share
Share

नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9 को अपना विनर मिल चुका है। टैलेंटेड बच्चों की खूबसूरत आवाज से सजा ये शो पिछले तीन महीनों से टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा था। महीनों के संघर्ष के बाद आखिरकार एक लिटिल चैंप ने शो जीतकर चमचमाची ट्रॉफी अपने नाम की और लाखों का चेक जीतकर घर ले गया।

इस कंटेस्टेंट ने जीता शो

सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 9 के फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने अपनी जगह बनाई। इनमें हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे का नाम शामिल है। वहीं, विनर की बात करें तो सा रे गा मा पा सीजन 9 की ट्रॉफी 9 साल की नन्ही जेटशेन डोहना लामा ने उठाई। जबकि, फर्स्ट रनरअप हर्ष सिकंदर और सेकेंड रनरअप न्यानेश्वरी घाडगे बने।

आज का पंचांग 23 जनवरी 2023: जानिए कैसा रहेगा आज का दिन? किस मुहूर्त में कार्य करने से मिलेगी सफलता

शानदार था ग्रैंड फिनाले

सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9 के ग्रैंड फिनाले का शानदार आगाज किया गया है। कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने ह्यूमर से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया तो वहीं, शो के सभी टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी। जैकी श्रॉफ और अनु मलिक बतौर गेस्ट शो में पहुंचे।

जजेस ने भी किया परफॉर्म

सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9 को बॉलीवुड के दो दिग्गज सिंगर्स नीति मोहन और शंकर महादेवन जज कर रहे थे। ग्रैंड फिनाले में इन दोनों ने भी अपनी सुरीली आवाज में गाना गा कर समां बांध दिया।

See also  Rakhi Sawant के आरोपों पर आदिल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वो कुछ भी कह सकती हैं, पॉवरफुल है न

विनर को मिला लाखों का चेक

सा रे गा मा पा के इस सीजन को जेटशेन डोहना लामा ने जीतकर हर किसी से सराहना बटोरी। चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ जेटशेन को इनाम के रूप में लाखों का चेक भी दिया गया। सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 9 की इनाम राशि 10 लाख रुपये है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...