Home Breaking News सिंगर राहुल जैन पर लगा रेप का आरोप, कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने दर्ज कराई शिकायत
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सिंगर राहुल जैन पर लगा रेप का आरोप, कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने दर्ज कराई शिकायत

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर राहुल जैन के खिलाफ सोमवार को मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सिंगर पर एक 30 वर्षीय कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने राहुल पर आरोप लगाया है कि, वो उन्हें अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर बुलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया।

सोशल मीडिया पर हुआ संपर्क

महिला ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत कराते हुए अपने बयान दर्ज कराते हुए कहा, राहुल ने उनसे सोशल मीडिया पर संपर्क किया और उसके काम की खूब तारीफ की थी। इसके बाद राहुल ने महिला को अपने फ्लैट पर बुलाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

सबूत मिटाने चाहते थें सिंगर?

महिला ने आगे कहा, जब उसने सिंगर को रोकने की कोशिश की तो राहुल ने उसके साथ मार-पीट की और सबूत मिटाने की कोशिश भी की।

रिपोर्ट की मानें तो पुलिस आधिकारी ने बताया कि महिला 11 अगस्त को राहुल जैन के फ्लैट पर गई थी। उसने उसे अपना सामान दिखाने के बहाने अपने साथ बेडरूम में चलने को कहा और उसके साथ दुष्कर्म किया। बता दें, पीडित महिला फ्रीलांस कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट के रूम में काम करती है।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

वहीं, पुलिस बताया कि, सिंगर राहुल जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार, अभी राहुल जैन को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

सिंगर ने आरोपों का किया खंडन

सिंगर ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा, मैं इस महिला को नहीं जानता और मेरे ऊपर लगे सभी आरोप को झूठे और निराधार हैं। उन्हें आगे कहा, पहले भी एक महिला ने मेरे खिलाफ इसी तरह के आरोल लगाए थे लेकिन मुझे कोर्ट से न्याय मिला। साथ ही गायक ने कहा, हो सकता है कि, ये महिला उस महिला की सहयोगी हो।

See also  ऐसे कपड़े पहनकर दिशा पाटनी ने दिए इतने ज्यादा किलर पोज, कातिलाना अंदाज देख फैंस के छूटे पसीने !
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...