Home Breaking News 1 दिन पहले ही लम्बी छुट्टी से लौटे SI की घर में मिली लाश
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

1 दिन पहले ही लम्बी छुट्टी से लौटे SI की घर में मिली लाश

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस कालोनी पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) में एक सब-इंस्पेक्टर की लाश घर में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) बीमारी से पीड़ित था और इलाज के लिए लंबे वक्त से छुट्टी पर था। बुधवार को ही ड्यूटी ज्वाइन की थी। इसी बाद रात में घर में सब इंस्पेक्टर की पंखे से लटकती लाश मिली है। सब इंस्पेक्टर के हाथ की नस भी कटी हुई है।

पीसीआर से मिली सूचना

दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुधवार रात 8.50 बजे पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर का से एक व्यक्ति की खुदकुशी की सूचना मिली थी। व्यक्ति की पहचान ओ बी 206 पुलिस कालोनी पंजाबी बाग में रहने वाले बेनी पी ए (58 वर्ष) के तौर पर हुई है। वह वर्तमान में बाहरी दिल्ली के एचएसीआर शाखा में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था।

एमजीएस अस्पताल में चल रहा था इलाज

पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की लाश उनके घर के पंखे से लटकता हुआ पाया गया था। साथ ही उनके बाएं हाथ की नस भी कटी हुई थी। सब इंस्पेक्टर के घरवालों ने बताया कि वह लंबे वक्त से बीमार थे और छुट्टी पर थे। बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण एमजीएस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। तीन अक्टूबर तक स्वास्थ्य कारणों से वे अवकाश पर थे।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

परिजनों ने बताया कि 4 अक्टूबर को ही उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की। इसी शाम रात में उन्होंने आत्महत्या कर ली।परिवार ने किसी भी तरह के अन्य संदेह होने से इंकार किया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया है।

See also  चोरी की 2 मोटरसाईकिल सहित 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
Share
Related Articles