Home Breaking News तिहाड़ से बाहर आते ही एक्शन में सिसोदिया, शाम 6 बजे बुलाई पार्टी के बड़े नेताओं की मीटिंग
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

तिहाड़ से बाहर आते ही एक्शन में सिसोदिया, शाम 6 बजे बुलाई पार्टी के बड़े नेताओं की मीटिंग

Share
सिसोदिया
Share

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाले मामले में तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अब एक्शन मोड में आ गए हैं. मनीष सिसोदिया ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरीके से कमान संभाल ली है और आज शाम 6 बजे आम आदमी पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में पार्टी के सभी बड़े नेताओं शाम‍िल होंगे. सिसोदिया पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर खास चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. यह मीटिंग मनीष सिसोदिया के आवास एबी-17 मथुरा रोड पर बुलाई गई है.

इस बीच देखा जाए तो मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद कल शनिवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और यह भी कहा था कि सभी अभी से चुनाव में जुट जाएं. कार्यकर्ताओं में जोश लाने के ल‍िए उन्‍होंने उनका उत्‍साहवर्धन भी क‍िया था और कहा था क‍ि जब बड़े नेता जेल में थे तो आप सब ने सड़कों पर उतरकर मजबूती से आवाज उठाई थी.

तानाशाही के खिलाफ लड़ने की अपील की थी

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा अन्य राज्यों में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावी गतिविधियों में जोर-जोर से जुट जाने की अपील की थी. सिसोदिया ने कहा था कि पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे और ‘तानाशाही भारत छोड़ो’ के नारे को घर-घर तक पहुंचाएं.

पार्टी सूत्रों का मानना है कि आने वाले दिनों में पार्टी की गतिविधियां और तेज होंगी. इस मीटिंग में कई अहम निर्णय आगामी द‍िल्‍ली व‍िधानसभा चुनाव को लेकर लिए जा सकते हैं. पार्टी पूरे जोश और मजबूती के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी अभी से कर रही है. पार्टी का कहना है क‍ि अब चुनावों में ज्‍यादा वक्‍त नहीं बचा है.

See also  डायबिटीज की वजह और बचाव के तरीके, भारत में नासूर बनती जा रही है मधुमेह
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...