Home Breaking News PM पर बरसने लगे सिसोदिया, सीबीआई बोली- अभी तो लुकआउट सर्कुलर जारी ही नहीं किया
Breaking Newsअपराधदिल्लीराजनीतिराज्‍य

PM पर बरसने लगे सिसोदिया, सीबीआई बोली- अभी तो लुकआउट सर्कुलर जारी ही नहीं किया

Share
Share

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के मामले में अब CBI ने सफाई दी है. CBI के अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि मनीष सिसोदिया सहित किसी भी आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया है, अभी केवल दस्तावेज की जांच प्रक्रिया चल रही है और पूछताछ की जा रही है.

क्या है मामला 
सुबह खबर आई थी कि आबकारी नीति में घोटाले के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित 14 लोगों के खिलाफ  CBI ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में एंटरटनेमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर को छोड़कर सभी लोगों के नाम हैं, जिनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.

मनीष सिसोदिया ने भी किया था पलटवार
लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया था और कहा कि ‘आपकी सारी रेड फेल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा. ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा’.

सीएम की प्रतिक्रिया
लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि ‘ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए. उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे है. रोज सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा’?

See also  बाइक बोट कंपनी के प्रमुख कार्यकारी सदस्य विनोद की 24 लाख की संपत्ति जब्त
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...