Home Breaking News जीजा को दिल दे बैठी साली तो बड़ी बहन ने छोटी को बना लिया सौतन, अपने ही पति से करा दी शादी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जीजा को दिल दे बैठी साली तो बड़ी बहन ने छोटी को बना लिया सौतन, अपने ही पति से करा दी शादी

Share
Share

ये कहानी ज़रा फिल्मी है जहां बड़ी बहन खुशी-खुशी अपनी छोटी बहन की ही सौतन बन गई. उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज का यह अनोखा और हैरान करने वाला मामला है. यहां एक महिला ने पति से अपनी ही बहन की शादी करा डाली और फिर तीनों राजी-खुशी घर चले गए. अब जीजा के साथ हुई साली की यह शादी सुर्खियों में है.

जिले के शंकरगढ़ इलाके का यह मामला है. यहां रहने वाला राजकुमार मजदूरी करता है. उसकी शादी रूमी से हुई थी. रूमी अपनी छोटी बहन से बहुत प्यार करती थी और वह उससे दूर नहीं रह सकती थी. यही नहीं, उसके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि अपनी छोटी बहन भारती की शादी धूमधाम से करवा सके. इसलिए उसने अपने पति राजकुमार को ही जैसे-तैसे मनाया और भारती की शादी एक मंदिर में अपने पति से ही करा डाली.

रविवार को सूर्य देव की इस मंत्र से करें पूजा, पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और आज का राहुकाल का समय

बारा इलाके के एक मंदिर में हुई जीजा-साली की शादी के गवाह परिजन भी बने. लड़की की बड़ी बहन यानी दूल्हे की पहली पत्नी भी मौजूद रही. इस दौरान देखा गया कि राजकुमार अपनी साली की मांग में सिंदूर भरकर उसे दूसरी पत्नी बनाता है और फिर दोनों पत्नियों को लेकर घर चला जाता है.

इस अनोखी शादी से राजकुमार और उसकी पहली व पत्नी बेहद खुश हैं. पहली पत्नी रूमी भी अब अपनी बहन की शादी को लेकर हुए तनाव से मुक्त नजर आ रही है. अब ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस विवाह के ससुराल और मायकेवाले भी गवाह बने. सभी ने खुशी-खुशी वर-वूध को आशीर्वाद दिया और अपने-अपने घर चले गए.

See also  ज्योति मौर्य की तलाक अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई, क्या पति आलोक से हो गई है सुलह?
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...