Home Breaking News यूपी बोर्ड 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी बनीं टॉपर, IAS बनना है सपना
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

यूपी बोर्ड 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी बनीं टॉपर, IAS बनना है सपना

Share
Share

यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित हो गया है. रिजल्ट के साथ-साथ स्टेट टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. सीतापुर के महमूदाबाद स्थित सीता इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी सोनी ने UP Board 10th में प्रदेश में टॉप किया है. छात्रा ने 98.33% अंक हासिल करते हुए प्रदेश में जनपद का और सीता इंटर कॉलेज स्कूल का नाम रोशन किया है.

राज्य में टॉप करने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने छात्रा को स्कूल बुलाकर स्वागत सत्कार किया और मिठाई खिलाकर उसे आर्शीवाद प्रदान किया है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा प्रियांशी स्कूल में पढ़ने के दौरान काफी मन लगाकर पढ़ती थी और उसकी लगन देखकर उसका नतीजा आज स्कूल और प्रदेश वासियों के सामने है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र डायरेक्ट रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

मां- बाप के आशीर्वाद से मिला मुकाम

सीतापुर महमूदाबाद कस्बे के ग्राम पैतेपुर निवासी दीपचंद्र सोनी की पुत्री प्रियांशी सोनी सीता इंटर कॉलेज की छात्रा है. स्कूल के मैनेजर रमेश चंद वाजपेई का कहना है कि स्कूल के शिक्षक छात्रों पर खासा ध्यान देते हैं और इसी का नतीजा है कि प्रत्येक वर्ष सीता इंटर कॉलेज का नाम प्रदेश की उत्तर इन छात्रों की सूची में टॉप टेन में शामिल रहता है. उनका कहना है कि छात्रा मेहनती है और लगन के साथ वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती है. इसके चलते ही आज छात्रा ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय और अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है.

पत्नी से अवैध संबंधों के शक में अपने चचेरे भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार हत्या में इस्तेमाल किया डंडा बरामद

पिता की ज्वैलर्स की दुकान

See also  श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत और 10 गंभीर घायल

छात्रा प्रियांशी सोनी का कहना है उसके भाई कस्बे में ही एक ज्वेलरी की छोटी दुकान चलाते हैं. इससे उसका परिवार चलता है और छात्रा की पढ़ाई का खर्चा भी उसी दुकान से ही निकलता है. छात्रा के भाई दीपचंद्र का कहना है कि उनकी बहन बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी जिसके चलते वॉइस स्कूल में भी पढ़ाई में अव्वल आती थी. आज हाई स्कूल की परीक्षा में उसने पहला स्थान प्राप्त करते हुए हम सभी का नाम रोशन किया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...