Home Breaking News नोएडा: छात्र को अगवा कर हत्या करने के आरोपी छह बदमाश गैंगस्टर अधिनियम में निरुद्ध
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा: छात्र को अगवा कर हत्या करने के आरोपी छह बदमाश गैंगस्टर अधिनियम में निरुद्ध

Share
Share

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दादरी क्षेत्र में स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र यश मित्तल को अगवा कर उसकी हत्या करने और उसके परिजनों से छह करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने अगवा कर हत्या करने वाले गिरोह के बदमाशों पर गैंस्टर एक्ट लगाया है ।

छात्र यश की हुई थी हत्या

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बदमाशों ने दादरी थाना क्षेत्र में स्थित बेनेट विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले यश मित्तल को 2024 फरवरी माह में अगवा कर अमरोहा जनपद के गजरौला क्षेत्र में ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी।दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि 27 फरवरी को यश मित्तल के पिता प्रदीप मित्तल ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बेटे का अपहरण करके आरोपियों ने उनसे छह करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी । पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया था तथा उनकी निशानदेही पर छात्र का शव गजरौला के समीप तिगड़ियाँ गाँव के जंगल में 7 से 10 फीट गहरे गड्ढे से बरामद किया था।

थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों ने यश को पार्टी के बहाने गजरौला बुलाया था वहाँ सभी ने एक साथ मिलकर पार्टी की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पार्टी के दौरान यश का आपस में विवाद हो गया जिसके बाद आरोपियों ने यश का गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया। आरोपी के खेत से ही यश का शव बरामद हुआ था।

See also  कटरीना कैफ ने नहीं दिया सलमान खान को अपनी शादी का कार्ड, दबंग खान की बहन ने अब कही ये बात

किन धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गैंग के लीडर शुभम् चौधरी व गैंग के सदस्य रचित नागर , शुशान्त पुत्र जीवन, सुमित पुत्र शेर सिंह, शिवम् पुत्र धनवीर सिंह और शशिकांत पुत्र दयानंद निवासी ज़िला अमरोहा को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर दिया है।गैंग के लीडर और सदस्य पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण )अधिनियम 1986 की धारा 3(1) और उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण )अधिनियम 1986 की धारा 2 से निरुद्ध किया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

शराब के शौकीनों को राहत देगी NDA सरकार, आंध्रप्रदेश में नई आबकारी नीति से घटेंगे दाम

लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए...

Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो...