Home Breaking News अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार

Share
Share

बुलंदशहर। पुलिस ने सोमवार रात अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दस बाइक, दो बाइक के इंजन, अन्य पुर्जे और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

डिबाई पुलिस को मिली थी सूचना

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि डिबाई पुलिस को सोमवार की रात सूचना मिली कि चार वाहन चोर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर अतरौली से डिबाई की ओर से आ रहे हैं। पुलिस ने धर्मपुर चौराहा पर वाहनों की चेकिंग शुरू की तो अतरौली की ओर से दो बाइक पर सवार चार लोग आते दिखाई दिए। रूकने को कहा तो बाइक पीछे मोड़ कर भागने लगे।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया। वाहन चोरों ने बताया कि उनके दो साथी अतरौली रोड पर खिरकवारी के पास रावण मेला मैदान के समीप स्थित एक खंडहर में चोरी की बाइकों के नंबरों को खुर्द-बुर्द कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें भी पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से दस बाइक, बाइक के दो इंजन, साइलेंसर, मोटरसाइकिल खोलने व काटने के उपकरण तथा अवैध असलहा बरामद किया। बदमाशों की शिनाख्त राजू पुत्र होतीलाल निवासी परौरा थाना बरला जिला अलीगढ़, रामफल पुत्र सौदान निवासी मुठहैल थाना बरला जिला अलीगढ़, भरत उर्फ गुलशन पुत्र कुशलपाल निवासी शाहगढ़ थाना अकराबाद जिला अलीगढ़, रिंकू पुत्र रामवीर निवासी किठौली थाना अतरौली जिला अलीगढ़, गोपाल पुत्र नौबत निवासी जिरौली धूम ङ्क्षसह थाना अतरौली जिला अलीगढ़ व राजा पुत्र श्याम बाबू निवासी कुढैनी थाना रामघाट बुलंदशहर के रूप में हुई।

इंजन बदलकर करते थे बिक्री करते

See also  पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, अकबर नाम के बदमाश को लगी गोली और एक साथी फरार

एसएसपी ने बताया कि वाहन चोर आसपास के जिलों से बाइक चोरी कर उनके इंजन बदलकर क्षेत्र में बिक्री करते थे। बरामद बाइकों में एक बाइक डिबाई थाना के अफजलपुर फार्म हाउस से चोरी की गई है जबकि दूसरी बाइक अलीगढ़ के घंघीरी क्षेत्र से चोरी की गई है। रामफल गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। राजू पर विभिन्न जिलों में 11 मुकदमा दर्ज हैं जबकि भरत सिंह के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं। अन्य का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...