Home Breaking News Delhi में छठवीं क्लास के Student को सीनियर्स ने पीटा, हुई मौत, दादा बोले- फाइटर पायलट बनना चाहता था मेरा पोता
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

Delhi में छठवीं क्लास के Student को सीनियर्स ने पीटा, हुई मौत, दादा बोले- फाइटर पायलट बनना चाहता था मेरा पोता

Share
Share

दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके के सर्वोदय स्कूल की छठी क्लास में पढ़ने वाले किंतन की 20 जनवरी को मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्रों द्वारा पिटाई करने से उसकी मौत हुई है.

मृतक किंतन के पिता राहुल सारस्वत के मुताबिक उनका बेटा किंतन शास्त्री नगर के सर्वोदय बाल विद्यालय की 6ठी कक्षा में पढ़ता था. 11 जनवरी को जब किंतन स्कूल से घर लौटा, तो वह लंगड़ा रहा था और दर्द में था. जब किंतन के पिता राहुल सारस्वत ने उससे इस बारे में पूछा तो पहले तो उसने कुछ नहीं बताया, लेकिन जब कई बार उससे पूछा गया तो किंतन ने बताया कि स्कूल की ब्रेक के खत्म होने के बाद जब वह टॉयलेट से भागकर अपनी क्लास की तरफ जा रहा था तो रास्ते में कुछ सीनियर से वह टकरा गया, जिससे नाराज होकर उन सीनियर्स ने किंतन की पिटाई की थी, जिसके कारण उसको चोट लगी.

इस बात का पता चलने के बाद किंतन के परिजन उसे लेकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने किंतन को पेन किलर देकर घर भेज दिया. परिजनों के मुताबिक कुछ देर तक तो ठीक रहा, लेकिन उसके बाद किंतन को दोबारा दर्द शुरू हो गया जो लगातार बढ़ता ही गया. इसके बाद किंतन के परिजन एक अन्य डॉक्टर के क्लीनक ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे दवा देकर यह कहा कि एक सप्ताह तक दवा देनी होगी और उसके बाद किंतन ठीक हो जाएगा, लेकिन बावजूद इसके किंतन की हालत लगातार बिगड़ती गई और 20 जनवरी की रात तकरीबन 9 बजे के आसपास किंतन की मौत हो गई.

See also  7 लोगों की सनसनीखेज हत्या के मामले में ड्राइवर दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

इसके बाद घर वालों ने इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. दिल्ली पुलिस ने किंतन की बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर बॉडी घरवालों को सौंप दी, जिसका 23 जनवरी को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं स्कूल प्रिंसिपल जयप्रकाश का कहना है कि किंतन को स्कूल में चोट नहीं लगी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...