Home Breaking News चीन में आग का गोला बनी गगनचुंबी इमारत, धधक रहे कई दर्जन फ्लोर
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

चीन में आग का गोला बनी गगनचुंबी इमारत, धधक रहे कई दर्जन फ्लोर

Share
Share

बीजिंग। चीन की गगनचुंबी इमारत में शुक्रवार को आग लग गई। इसकी चपेट में आईं इमारत की दर्जनों मंजिलों से आग की लपटें निकलती हुई दिख रहीं हैं। इमारत के ऊपर आसमान में काले धुएं का बादल सा दिख रहा है। फिलहाल सेंट्रल चीन के चांगशा स्थित इस इमारत में भयंकर आग लगने हुए नुकसान को लेकर आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है।

धू धू कर जल उठी 200 मीटर की चीनी इमारत

न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार 200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चीन की टेलीकाम बिल्डिंग में आग लगी है। बता दें कि चांगशा हुनान की राजधानी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। आग की लपटों में घिरी चीन की बहुमंजिला इमारत में देश की टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी भी है।

जान-माल के नुकसान की आधिकारिक जानकारी नहीं

इस भीषण आग को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह आग इमारत के बाहर पेंट में लगी है और इन भीषण लपटों में किसी की जान नहीं गई है, लोगों को सुरक्षित  निकाल लिया गया है। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आधिकारिक जानकारी मिलते ही इस खबर अपडेट की जाएगी।

See also  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनायी चीन के खिलाफ सख्ती
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...