यूपी के शाहजहाँपुर में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सट्टे का कारोबार का संचालन करने वाला सट्टा किंग वेदव्यास त्रिपाठी उर्फ बेदी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार है। उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक फैला है सट्टा किंग का सट्टे का कारोबार,शाहजहांपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र का निवासी है सट्टा किंग बेदी, पहली बार शाहजहांपुर पुलिस ने सट्टा किंग को किया है गिरफ्तार,सट्टा कारोबार से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर रही है जनपद पुलिस।
दरअसल प्रदेश के कई जिलों में सट्टा का नेटवर्क चलाने वाले सट्टा किंग वेद व्यास उर्फ बेदी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इससे पूर्व भी सट्टा किंग के घर से 16 लाख की बरामदगी हुई थी लेकिन सट्टा किंग पुलिस को चकमा देने में सफल हो गया था पुलिस ने सट्टा किंग पर 25000 का इनाम भी रखा हुआ था।जबकि एक बार जनपद पीलीभीत पुलिस ने सट्टा किंग वेद व्यास उर्फ बेदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जेल से बाहर आने के बाद वेद व्यास उर्फ बेदी ने एक बार फिर पुराने धंधे को संभाल लिया था।वर्तमान समय मे शाहजहांपुर में सट्टे का कारोबार जोर शोर से पनप रहा है,एक रुपये के 8 रुपये के लालच में युवा पीढ़ी बर्वाद हो रही है सट्टा खेलने वालों की हालत दिन ब दिन बदतर होती जा रही है तो वही सट्टा खिलवाने वाले लोग खूब फल फूल रहे है।इससे पूर्व भी पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने सट्टा किंग वेद व्यास उर्फ बेदी की गिरफ्तारी के कई प्रयास किये लेकिन हर बार सट्टा किंग पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि वेद व्यास उर्फ वेदी कई सालों से जनपद में सट्टे का कारोबार कर रहा था परंतु आज तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नही हो सका जनवरी में वेद व्यास उर्फ बेदी के घर छापा मारा गया था जिसमे 16 लाख रुपये और 11 सटोरियो को गिरफ्तार किया गया था और उनके कब्जे से लैपटॉप सट्टे की पर्चियां आदि भी बरामद हुई थी इस पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी चल रही थी, और 25000 का इनाम भी घोषित था।आज कोतवाली पुलिस द्वारा वेद व्यास उर्फ वेदी को गिरफ्तार किया गया। वेद व्यास उर्फ बेदी की संपत्तियों की जांच की जांच कर कुर्क करने की कार्यवाही की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।