Home Breaking News विमान में धूम्रपान, बीच सड़क कुर्सी-मेज लगाकर पी शराब, जानें- कौन है बाबी कटारिया
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

विमान में धूम्रपान, बीच सड़क कुर्सी-मेज लगाकर पी शराब, जानें- कौन है बाबी कटारिया

Share
Share

गुरुग्राम का रहने वाला यूट्यूबर बॉबी कटारिया विवादों में आ गया है. सोशल मीडिया पर उसके कई वीडियो वायरल हुए हैं. एक वीडियो में वह फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीता हुआ दिख रहा है. एक अन्‍य वीडियो में सड़क पर शराब पी रहा है. दोनों ही मामलों में जांच के आदेश हो गए हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स भी बॉबी कटारिया की हरकतें देख काफी गुस्‍से में हैं. वह पहले भी रसूख दिखाने के लिए ऐसी हरकतें कर चुका है. सोशल मीडिया अकाउंट से अक्‍सर ही वह खुद को सेलिब्रिटी के तौर पर पेश करता है. फेसबुक पर उसके 8 लाख से भी अधिक फॉलोअर हैं. इंस्‍टाग्राम पर 6 लाख 30 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर हैं. दोनों ही अकाउंट वेरिफाइड है.

एक वायरल वीडियो की बात करें तो वह सड़क पर खुलेआम शराब पीता हुआ नजर आ रहा है. बीच सड़क पर उसने कुर्सी डाल रखी है और शराब पी रहा है. इस मामले में उत्तराखंड के डीजीपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

इस वीडियो पर बॉबी कटारिया ने सफाई भी दी है, उसने कहा कि यह वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया था. कहां बना, कैसे वायरल हुआ, इस बात की जानकारी नहीं है.

वहीं, बॉबी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीता हुआ दिख रहा है. इस मामले में स्‍पाइसजेट का बयान भी आया है. स्‍पाइसजेट ने कहा कि यह वीडियो पहली बार जनवरी 2022 में सामने आया था. इसके बाद गुरुग्राम के उद्योग विहार पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दी गई थी.

See also  भारत में कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे

बॉबी ने इस वीडियो को विदेश का बताया है. उसने अपने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा, ‘अरे विधायक जी पूरी जानकारी के बाद ही Tweet करा करो ! मुझसे ही बात कर लेते, काहे मीडिया को भी परेशान कर रहे हो’ दरअसल, यह वीडियो ट्विटर पर उत्‍तराखंड के MLA उमेश कुमार ने ट्वीट किया था.

थाने में बैठा पुलिस के सामने और…

बॉबी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां वह आगरा की पुलिस चौकी नेहरू नगर  के अंदर और पुलिस अधिकारी के सामने शेखी बघारने वाले अंदाज में बैठा हुआ था. हद तो यह कि पुलिस वाले उसको बाहर छोड़ने आए.

हथियारों संग भी आया नजर 

बॉबी कटारिया का एक वीडियो और भी सोशल मीडिया पर वायरल है. जहां वो खुलेआम हथियार लेकर घूम रहा है. बॉबी कटारिया, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार ऐसे वीडियो अपलोड करता रहा है.

इससे पहले भी बॉबी के कई विवादित वीडियो सामने आए हैं. 2018 में गुरुग्राम में बॉबी कटारिया के खिलाफ एक्सटॉर्शन के तहत केस दर्ज किया गया था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...