Home Breaking News हिमाचल से ड्रग्स लाने वाले तस्करों को दिल्ली पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

हिमाचल से ड्रग्स लाने वाले तस्करों को दिल्ली पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 305 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपित यह चरस मलाना, हिमाचल प्रदेश से लाए थे। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल कार भी जब्त कर ली है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर रोहित चौधरी व आशुतोष शर्मा है।

पुलिस पूछताछ कर सहयोगियों के बारे में लगा रही पता

रोहित राधे श्याम पार्क एक्सटेंशन कृष्णा नगर और आशुतोष तुगलकाबाद एक्सटेंशन का रहने वाला है। पुलिस उनसे पूछताछ कर उनके अन्य सहयोगियों के बारे में पता लगा रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार नौ अप्रैल को क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने सूचना दी कि राधे श्याम पार्क एक्सटेंशन का रहने वाला रोहित मलाना, हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर दिल्ली में सप्लाई करने का काम करता है। वह नौ अप्रैल को चरस लेकर दिल्ली आएगा। उसे दिल्ली बार्डर पर पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने सिंघु बार्डर से कार सवार रोहित व आशुतोष को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) एक यात्री के बैग की तलाशी के दौरान चार कारतूस बरामद हुए। आरोपित यात्री जसबीर के खिलाफ आइजीआइ थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जसबीर को दिल्ली से कुवैत की यात्रा करनी थी। यात्रा से पहले जब उसके बैग को एक्सरे मशीन से जांच के लिए गुजारा गया तब सुरक्षाकर्मियों को कुछ संदिग्ध नजर आया। संदिग्ध नजर आने पर बैग की पूरी तलाशी ली गई जिस दौरान कारतूस बरामद हुआ।

See also  शारदा केयर,हेल्थ सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया

आरोपित से जब सुरक्षाकर्मियों ने कारतूस के बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। एक अन्य मामले में एयरपोर्ट पर एक यात्री के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। नौ अप्रैल को आरोपित विवेक को दिल्ली से सऊदी अरब की यात्रा करनी थी। जब इमिग्रेशन अधिकारी उसके पासपोर्ट की जांच कर रहे थे, तो पाया कि पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसके कुछ पन्ने गायब हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...