Home Breaking News Snapdragon 460 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी के साथ OPPO A53 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च….
Breaking Newsव्यापार

Snapdragon 460 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी के साथ OPPO A53 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च….

Share
Share

नई दिल्ली। काफी समय से चर्चा थी कि OPPO जल्द ही बाजार में अपना नया स्मार्टफोन OPPO A53 लॉन्च करने वाली है और अब आखिरकार यह स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के इस मिंड रेंज सेगमेंट वाले स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा उपलब्ध है। बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इंडो​नेशिया में लॉन्च किया है और अभी भारत व अन्य देशों में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वैसे कंपनी की ओर से भी आधिकारिक तौर OPPO A53 के लॉन्च की घोषणा नहीं की है लेकिन mysmartprice की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन इंडोनेशिया में लॉन्च हो गया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को थाईलैंड, वेस्टर्न और यूरोपियन मार्केट में भी जल्द ही लॉन्च करेगी।

OPPO A53 की कीमत 

OPPO A53 को इंडो​नेशिया में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत Rp 2,499,000 यानि करीब 12,700 रुपये है। इसे इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैंसी ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

OPPO A53 के स्पेसिफिकेशन्स

OPPO A53 में 90H रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल है। फोन में डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए सिंगल पंच होल डिस्प्ले ​मौजूद है। इस स्मार्टफोन को octa-core Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है।

See also  Ind vs SL T20I: आखिरी 12 गेंदों का रोमांच, कैसे रिंकू-सूर्या ने गेंदबाजी से पलट दिया खेल

OPPO A53 का कैमरा व अन्य फीचर्स

OPPO A53 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का है, जबकि 2MP के दो अन्य सेंसर्स मौजूद हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें यूजर्स को 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन की दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक का डाटा एक्सपेंड किया जा सकता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बार एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की करी निंदा

– मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शोक सभा का आयोजन –...