Home Breaking News अभी तक की जांच म नहीं मिले सीमा के जासूस होने के सबूत, तो क्या पाक-साफ़ है सीमा की मोहब्बत
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

अभी तक की जांच म नहीं मिले सीमा के जासूस होने के सबूत, तो क्या पाक-साफ़ है सीमा की मोहब्बत

Share
Share

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से गुरुवार को UP एटीएस की पूछताछ हुई. सीमा से कई सवाल किये गये लेकिन ATS सूत्रों के मुताबिक इस पूछताछ में जासूसी के फिलहाल कोई सबूत नहीं मिले हैं. यानी अभी तक की हुई पूछताछ और तहकीकात में सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने का कोई सबूत नहीं मिला है.

एटीएस अब सीमा हैदर से विस्तार से हुई इस पूछताछ की रिपोर्ट तैयार करेगी और जल्द ही उस रिपोर्ट को उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपेगी. इतना ही नहीं यूपी पुलिस अपनी रिपोर्ट को अन्य जांच एजेंसियों से भी शेयर करेगी.

नोएडा में ओवररेटिंग शराब बेचते पकड़े जाने पर, अफसरों को पीटकर भागा

फिलहाल सीमा नहीं जाएगी पाकिस्तान

जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर फिलहाल भारत में ही रहेगी. उसे उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के साथ ही रहने दिया जायेगा क्योंकि सीमा हैदर के डेपोटेशन में अभी वक़्त लगने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक फॉरेन एक्ट के तहत सीमा हैदर पर जो FIR दर्ज है, उसके निस्तारण के बाद ही डिपोटेशन का वक़्त तय होगा.

तो क्या है सच्ची है सीमा की मोहब्बत!

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर अब तक कई तरह के खुलासे हो चुके हैं. अवैध तरीके से उसके भारत आने को लेकर कई प्रकार के संदेह जताये गये हैं. लेकिन हर सवाल के जवाब में सीमा ने यही कहा कि वह गैर कानूनी तरीके इंडिया जरूर आई है लेकिन वह सचिन से प्यार करती है और सचिन के साथ भारत में ही रहना चाहती है.

सीमा-सचिन पर निगरानी बनी रहेगी

See also  सीमा हैदर और सचिन की तबियत बिगड़ी, घर में चढ़ाया जा रहा ग्लूकोज

एटीएस ने सीमा को फिलहाल भले ही जासूस न माना हो लेकिन सीमा की पड़ताल और उसकी निगरानी जारी रहेगी. क्योंकि सीमा अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आई है. वहीं सीमा हैदर के भारतीय प्रेमी ग्रेटर नोएडा के रघुपुरा निवासी सचिन मीणा पर भी कई आरोप सामने आए हैं. सचिन पर सीमा और उसके बच्चों के नाम पर फर्जी आधार कार्ड मुहैया करवाने का आरोप है. पुलिस इस मामले की अलग से जांच कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...