Home Breaking News समाजसेवी अन्नू खान को दिल्ली के ग़ालिब ऑडोटोरियम में मिला सम्मान ।
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

समाजसेवी अन्नू खान को दिल्ली के ग़ालिब ऑडोटोरियम में मिला सम्मान ।

Share
Share

सामाजिक संस्था नेफोमा के अध्यक्ष व समाजसेवी अन्नू खान को दिल्ली आवाम ए गालिब ऑडोटोरियम में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में आई विजिन मीडिया इवेंट मैनजमेंट व अमान इवेंट द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, प्रोग्राम में मुंबई से प्ले बैक सिंगर मोहम्मद सलामत ने देश भक्ति के गाने गाकर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया, मोहम्मद सलामत हम दिल दे चुके सनम के अलावा दर्जनो फिल्मों में गाना गा चुके है ।

प्रथम करोना काल में अन्नू खान के नेतृत्व में नेफोमा टीम द्वारा पहले सूखा राशन वितरण किया गया उसके बाद जरूरतमंद लोगों को नेफोमा रसोई चालू करके 1200 लोगों को प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की गई दूसरे लॉकडाउन में सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन की हुई नेफोमा टीम द्वारा हर सोसाइटी से सिलेंडर एकत्रित कर उनको हरिद्वार से भरवा कर सभी सोसाइटीओ में पहुंचाया गया जिससे हजारों उन लोगों को फायदा मिला जिनको कोरोना में ऑक्सीजन की जरूरत थी, इसके साथ साथ ही नेफोमा ऑक्सीजन बैंक खोलकर लोगों की सहायता की गई ।

नेफोमा टीम द्वारा गेटर नोएडा वेस्ट में फ्री वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया जिसके तहत सोसायटीओं में काम करने वाले घरेलू सहायक, सिक्योरिटी गार्ड हाउसकीपिंग स्टाफ और सोसाइटी निवासियों को फ्री वैक्सीनेशन सरकार की मदद से किया गया ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया यह सम्मान, अवार्ड हमें प्रेरणा देता है हमारा उत्साह बढ़ाता है जिससे हम दूसरों की मदद कर पाते हैं हम आगे भी निरंतर लोगों की मदद करते रहेंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है और मुझे ईश्वर पर भरोसा है ।

See also  इमलियाका चौराहे टीन शेड एवं सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया ने सौंपा ज्ञापन।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...