ग्रेटर नोएडा। हिमसागर सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) ने लुंगी व नाइटी पहनकर टहलने पर रोक लगाने के अपने तुगलकी फरमान को वापस ले लिया है। लोगों के विरोध के बाद एओए ने फरमान वापस लिया है। एओए का दावा है कि लुंगी व नाइटी पहनकर टहलने पर रोक महिलाओं की शिकायत के बाद लगाई गई थी।
सोसाइटी में रहने वालों को इस फैसले पर कोई एतराज नहीं है। कुछ बाहरी लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर नोटिस को प्रसारित कर दिया। सोसायटी में किसी तरह का विरोधाभास न हो, इसलिए फैसला वापस लेने के साथ ही नोटिस को हटा दिया गया है।
यह है पूरा मामला
पी फोर सेक्टर में बार्डर रोड्स सहकारी आवास समिति लिमिटेड की हिमसागर अपार्टमेंट सोसायटी है। गर्मी के कारण सोसायटी में रहने वाले लोग सुबह- शाम परिसर में टहलते हैं। टहलने के दौरान कुछ पुरुष, महिलाएं लुंगी व नाइटी पहनकर निकलते हैं। इस पर सोसायटी की कुछ महिलाओं ने आपत्ति जताई थी। इसका संज्ञान लेते हुए सोसायटी सचिव की तरफ से नोटिस जारी किया गया।
फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके, मापी गई तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2
सोसायटी के लोगों से अपेक्षा की जाती है कि जब कभी सोसायटी में विचरण करें तो आचरण व पहनावे पर विशेष ध्यान दें। जिससे आपके व्यवहार से किसी को आपत्ति न हो। सोसायटी की कुछ महिलाओं ने शिकायत की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए एओए ने अनुरोध पत्र चस्पा किया था। सोसायटी के किसी भी व्यक्ति ने कोई आपत्ति नहीं जताई है। बाहरी लोगों ने अनुरोध पत्र का फोटो खींचकर प्रसारित किया है।
एओए अध्यक्ष के सीके कालरा ने कहा कि हम गलती स्वीकारते हैं कि हमें लुंगी व नाइटी शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। किसी भी तरह का विरोधाभास न हो, बोर्ड पर चस्पा किए गए नोटिस को हटा दिया गया है।