Home Breaking News सॉफ्टवेयर इंजीनियर, गर्लफ्रेंड और OYO रूम… बाथरूम में जाते ही हुआ ऐसा कि अब पहुंच गई जेल
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

सॉफ्टवेयर इंजीनियर, गर्लफ्रेंड और OYO रूम… बाथरूम में जाते ही हुआ ऐसा कि अब पहुंच गई जेल

Share
Share

नोएडा के सेक्टर-27 के ओयो होटल में इंजीनियर के खुदकुशी करने के मामले में उसकी प्रेमिका और एक अन्य के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस को दी शिकायत में कृषिकांत ने बताया कि हाथरस निवासी संतोष और मथुरा निवासी इरम खान उसके सॉफ्टवेयर इंजीनियर भाई उमेश कुमार सिंह को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इसकी वजह से उसके भाई ने सेक्टर-27 के होटल में 10 अप्रैल को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय इंजीनियर ने आत्महत्या की, उसकी प्रेमिका और बीबीए की छात्रा इरम भी वहीं पर थी।

शिकायतकर्ता का कहना है कि इरम और संतोष ने उसके भाई से करीब तीस लाख रुपये लिए। जब भी वह रुपये वापस मांगता था तो दोनों उसे प्रताड़ित और ब्लैकमेल करते थे। इरम और उमेश बीते दो वर्षों से सहमति संबंध में रह रहे थे। घटना वाले दिन दोनों अपने कुत्ते का उपचार कराने के लिए नोएडा आए थे। कुत्ते के उपचार को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ था।

उमेश शादीशुदा था। उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। दोनों अलग-अलग रह रहे थे। दो वर्ष पहले मथुरा की इरम से उमेश की नजदीकी बढ़ी और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। दोनों डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे।

प्रेमिका ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि दोनों के साथ उनका कुत्ता भी होटल आया था। कुत्ते के इलाज को लेकर उमेश और उसके बीच कहासुनी हुई। कुछ ही समय बाद उमेश ने खुदकुशी कर ली। होटल में ठहरने के लिए इंजीनियर हाथरस से, जबकि युवती मथुरा से आई थी।

See also  सात साल से रह रहे बांग्लादेशी छात्र को एटीएस ने हिरासत में लिया, पाक कनेक्शन की भी आशंका
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में रंगदारी वसूलने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, कबाड़ व्यापारी से करते थे वसूली

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने ठेकेदारों और कबाड़ियों...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान

हरदोई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई के माधौगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अमर...