Home Breaking News Soha Ali Khan ने शेयर की जेह की पहली राखी फोटो, भाई पर प्यार लुटाती हुई दिखी इनाया किया Kiss
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Soha Ali Khan ने शेयर की जेह की पहली राखी फोटो, भाई पर प्यार लुटाती हुई दिखी इनाया किया Kiss

Share
Share

नई दिल्ली। रक्षाबंधन के मौके पर आपने सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स की एक से बढ़कर एक प्यारी फोटो देखी होंगी। लेकिन सैफ अली खान की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली ख़ान ने हाल ही में रक्षाबंधन की जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है वो शायद सोशल मीडिया की बेस्ट तस्वीर होगी। सोहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ फोटोज़ वीडियो शेयर करती रहती हैं। सोहा इंस्टा पर बेटी इनाया के भी ढेर सारे फोटोज़ और वीडियो शेयर करती हैं।

हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर भी सोहा ने अपने अकाउंट पर एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की है जिसे देखकर आपकी भी उस तस्वीर से प्यार हो जाएगा। सोहा ने इंस्टा पर जो फोटो शेयर की है उसमें बड़ी बहन इनाया छोटे भाई जहांगीर उर्फ जेह को प्यार करती दिख रही हैं। फोटो में इनाया ने ब्लू कलर की फ्रॉक में बहुत क्यूट लग रही हैं तो वहीं पीले रंग के नेकर टी शर्ट में जेह भी काफी प्यारे लग रहे हैं। फोटो में इनाया जेह को होंठ पर किस करती दिख रही हैं वहीं जेह, इनाया को बड़ी गौर से देख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘पहली राखी’। सोहा को फोटो पर नेहा धूपिया और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी कमेंट किया है।

इससे पहले सोहा ने इंस्टा पर ही एक और फोटो शेयर की थी जिसमें इनाया अपने बड़े भाई तैमूर अली ख़ान को राखी बांधती दिख रही थीं। इस फोटो में सैफ और सोहा सोफे पर बैठे थे और इनाया और तैमूर उनकी गोद में बैठे हुए थे। इनाया बड़े प्यार से भाई को राखी बांध रही थीं।

आपको बता दें कि जेह के जन्म के बाद से अब तक करीना और सैफ ने उनका चेहरा छुपा रखा था,लेकिन अब ख़ुद एक्ट्रेस जेह की फोटो शेयर कर दी हैं। करीना हाल ही में पति के साथ मालदीव्स वेकेशन मनाने गई थीं यहां से उन्होंने अपनी और जेह की कुछ फोटोज़ शेयर की थीं।

See also  आंख में कील ठोंककर 10 साल के बच्चे की हत्या, सिगरेट से चेहरा दागा, लात लगाकर गला घोंटा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...