Home Breaking News ‘कुछ लोग व्लॉग में झूठ..’ खतरे में चर्चित कपल का रिश्ता, सोशल मीडिया पर सामने आया विवाद
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

‘कुछ लोग व्लॉग में झूठ..’ खतरे में चर्चित कपल का रिश्ता, सोशल मीडिया पर सामने आया विवाद

Share
Share

पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी हाल ही में बेटी के पेरेंट्स बने. 19 अक्टूबर को उनके घर में बेटी आई. बेटी के जन्म के बाद से ही उनके बीच में अनबन की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. प्रिंस ने एक वीडियो में बताया था कि युविका ने उनके बच्चे की डिलीवरी को लेकर बताया ही नहीं था.

अब 1 दिसंबर को युविका ने डिलीवरी डे का एक व्लॉग पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने प्रिंस और उनके परिवार को डिलीवरी डेट बताने के बारे में बात की. अब प्रिंस ने उनके व्लॉग पर पलटवार करते हुए एक पोस्ट किया है.

प्रिंस ने लिखा ये पोस्ट

प्रिंस ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया- कुछ लोग व्लॉग्स में झूठ बोलके सच्चे बन जाते हैं. और कुछ लोग चुप रह कर गलत साबित हो जाते हैं. इस जमाने में रिश्ते से ज्यादा व्लॉग जरूरी है. दुखद

बता दें कि युविका ने जो व्लॉग शेयर किया था इसमें उन्होंने अस्पताल जाने से पहले बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें ड्यू डेट से दो दिन पहले भर्ती होने के लिए कहा था. हालांकि, वो इंतजार करना चाहती थीं. क्योंकि प्रिंस को एक या दो दिन में शूटिंग से थोड़ा ब्रेक मिल जाएगा. युविका ने कहा कि वो प्रिंस को अपने साथ रखना चाहती थीं.

हालांकि, प्रिंस का कहना है कि युविका ने उन्हें डिलीवरी के बारे में बताया ही नहीं था. वो पुणे में शूटिंग कर रहे थे तो वहां उन्हें किसी से पता चला और फिर वो मुंबई पहुंचे.

See also  किसान एकता संघ की हुई यमुना प्राधिकरण में मासिक बैठक

प्रिंस ने अपना बर्थडे भी बेटी के साथ मनाया था. उन्होंने युविका के साथ की एक भी फोटो शेयर नहीं की थी. वहीं युविका ने भी उन्हें विश नहीं किया था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...