दिल्ली में प्रॉपर्टी के लिए बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर मां-बाप पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला करके उन्हें अधमरा कर दिया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपत्ति का बड़ा बेटा कुछ लोगों के साथ मिलकर खेत में कब्जा करने गया था. इसकी जानकारी मिलते ही बुजुर्ग दंपत्ति ने इसका विरोध किया तो उसने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल दोनों की हालत गंभीर है.
जानकारी के मुताबिक, मामला आउटर दिल्ली के रनहोला इलाके का है. यहां बुजुर्ग दंपत्ति राजेंद्र लाकड़ा और उनकी पत्नी ओमवती अपने छोटे बेटे के परिवार के साथ रहते है. उनका बड़ा बेटा सतीश आपराधिक किस्म का है और वो पत्नी कुसुम लता के साथ अलग रहता है. सतीश लंबे समय से पिता की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. इस वजह से उसके खिलाफ कोर्ट में केस भी चल रहा था.
विवाद के बाद मां-बाप पर किया हमला
सतीश बुधवार को पत्नी और कुछ लोगों के साथ रनहोला स्थित खेत पर कब्जा करने पहुंचा. इसकी सूचना मिलते ही उसके माता-पिता ने वहां पहुंचकर उसका विरोध किया. इसके चलते दोनों में काफी विवाद हो गया. इसके बाद सतीश ने गुस्से में आकर पत्नी और कुछ लोगों के साथ मिलकर अपने माता-पिता पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें अधमरा कर दिया.
आज का हिंदी पंचांग 14 सितंबर 2023: जानिए राहु काल, तिथि और शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें गुरुवार का पंचांग
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग दंपत्ति को दीनदयाल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर किया. फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पीड़ित परिवारने पुलिसकर्मी पर लगाए आरोप
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि घटना के वक्त आरोपी बेटे के साथ सतीश यादव नाम का एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था. लेकिन, जब आरोपी बेटे और उसकी पत्नी ने बुजुर्ग दंपत्ति को पीटना शुरू किया तो वो उन्हें बचाने की बजाए मौके से भाग गया. इसके बाद पुलिस थाने में इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है.