विकासनगर: बुधवार की रात एक पिता- पुत्र ढकरानी जल विद्युत गृह के पास शक्ति नहर में लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पिता पुत्र की तलाश के लिए एसडीआरएफ को मौके पर बुला लिया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार की रात लगभग साढे़ आठ बजे हरबर्टपुर के हरिपुर क्षेत्र का निवासी शिवकुमार 35 वर्ष ढकरानी स्थित जल विद्युत गृह के पास शक्ति नहर के किनारे पर बैठा हुआ था। इस दौरान उसने अपने पिता बालकराम 60 वर्ष को अपनी ओर आते देखा। इसके पहले कि वह उस तक पहुंच पाते शिवकुमार उर्फ सन्नी नहर में कूद गया।
पिता ने भी उसके पीछे नहर में छलांग लगा दी
बेटे को नहर में बहते देख पिता ने भी उसके पीछे नहर में छलांग लगा दी। घटना में पिता पुत्र शक्ति नहर के तेज बहाव में लापता हो गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही हरिपुर क्षेत्र के निवासी ग्रामीण भारी संख्या पर भारी संख्या में मौके पर जमा हो गए। इसी बीच सूचना पाकर सीओ विकास नगर भास्कारलाल शाह कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि घटना के तुरंत बाद स्थानीय तैराक लोगों ने नहर में उनकी तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया।
उधर, पुलिस अधिकारियों ने एसडीआरएफ को मौके पर बुला लिया है। इसके साथ ही ढालीपुर स्थित जल विद्युत गृह के इंटक पर भी लापता पिता पुत्र की तलाश की जा रही है। मौके पर मौजूद सीओ विकास नगर भास्कारलाल शाह बताया कि प्रारंभिक तौर पर यही जानकारी मिली है कि युवक घर में हुई किसी बात से नाराज होकर नहर के किनारे पर आकर बैठ गया था। और उसे समझा बुझाकर वापस ले जाने के लिए उसके पिता मौके पर पहुंचे थे लेकिन, बेटे को नहर में कूदते देख वह भी उसके पीछे-पीछे शक्ति नहर में कूद गए।
उन्होंने कहा नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कोशिश यही की जा रही है कि जल्दी से जल्दी लापता-पिता पुत्र को खोजा जा सके। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता हरबर्टपुर सहकारी समिति के अध्यक्ष जितेंद्र रिंकू आदि समेत भारी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहकर सर्च ऑपरेशन की जानकारी ले रहे हैं।