ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए सोमवार को मॉल … बंद करवा दिया. साथ ही मॉल के अंदर फायर सेफ्टी उपकरण और स्ट्रक्चर की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. मौत मामले में पुलिस ने मॉल के मालिक और प्रबंधन क… के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है.
दरअसल, रविवार को मॉल में पांचवीं मंजिल से ग्रिल टूटकर दो लोगों पर गिर गई थी. इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई थी. पुलिस ने मृतक हरेंद्र के पिता की तहरी… पर मॉल के मालिक प्रदीप अग्रवाल, शीतल अग्रवाल और मॉल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की. उधर, नरेंद्र भाटी के परिजन पुलिस की… कार्यशैली से नाराज होकर मॉल के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए. उन्होंने इसे हत्या बताया है.