Home Breaking News नोएडा ग्रामीण के पूर्व जिलाध्यक्ष रेशपाल अवाना के बेटे की गंगा में डूबने से मौत
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा ग्रामीण के पूर्व जिलाध्यक्ष रेशपाल अवाना के बेटे की गंगा में डूबने से मौत

Share
Share

नोएडा। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष, ग्रामीण रेशपाल अवाना के बेटे रोहन अवाना (20) की मौत हरिद्वार में गंगा नदी में डूबने से रविवार को हो गई। सोमवार को स्वजन ने बेटे का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में कर दिया ।

तीन भाइयों में मझला रोहन अवाना हंसमुख स्वभाव का धनी था व पिता का लाडला था। दिल्ली स्थित डीएवी कालेज से बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। पिता रेशपाल अवाना ने बताया कि रोहन शुक्रवार को अपने कालेज व स्कूल के साथियों के साथ ऋषिकेश में छुट्टियां मनाने गए थे। साथियों ने ऋषिकेश में एक साथ राफ्टिंग भी की।

भंवर की चपेट में आया रोहन

वहां से घर लौटते समय रविवार सुबह को सभी ने हरिद्वार में स्थित हर की पैड़ी के बगल में स्थित कांगड़ा घाट में नहाने लगे। इस दौरान नदी में पानी की भंवर उठी, जिसकी चपेट में रोहन आ गया। मौके पर साथियों ने रोहन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सके। इसके बाद साथियों ने फोन कर जानकारी दी कि रोहन पानी में चला गया, मिल नहीं रहा।

पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित

खोजबीन के बाद शव बरामद

उन्होंने बताया कि साथियों ने करीब बीस मिनट में मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर गोताखोर लगाए गए व पुलिस ने नांव से खोजबीन की, जिसमें रोहन का शव पुलिस को बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने सभी युवकों को बैठा लिया। रोहन के स्वजन के पहुंचने के बाद स्वजन शव लेकर नोएडा आ गए। साथ ही उसके साथियों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी।

See also  भ्रष्टाचार-मर्डर के आरोप में 11 साल जेल में रहे, अब पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी

सेक्टर – 94 स्थित श्मशान घाट पर सोमवार को स्वजन ने रोहन का अंतिम संस्कार कर दिया। मौके पर घर में मातम पसरा हुआ है। समाज के लोग सांत्वना देने के लिए रेशपाल अवाना के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...