Home Breaking News दक्षिण कोरिया का पहला मून ऑर्बिटर लॉन्च, 2030 तक भेज सकता है चंद्रमा पर इंसान!
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया का पहला मून ऑर्बिटर लॉन्च, 2030 तक भेज सकता है चंद्रमा पर इंसान!

Share
Share

सियोल। दक्षिण कोरिया ने चांद पर अपने पहले मिशन के रूप में अपने आर्बिटर को लान्‍च कर दिया हे। इसको स्‍पेस एक्‍स के फालकान 9 राकेट से लान्‍च किया गया है और अब ये अपने तय स्‍थान की तरफ बढ़ रहा है। इसको चांद की धरती पर पहुंचने में करीब साढ़े चार महीने का समय लगेगा। दक्षिण कोरिया ने इसको अपने अंतरिक्ष मिशन में एक अहम पड़ाव बताया है। आपको बता दें कि चांद पर अब तक भारत, अमेरिका, यूरोपीय संघ, सोवियत संघ, जापान और चीन ने ही मिशन भेजा है। अब इस लिस्‍ट में दक्षिण कोर‍िया का भी नाम जुड़ जाएगा।

दक्षिण कोरिया के इस पाथफाइंडर लूनार आर्बिटर का नाम दानूरी है। अपने चांद की तरफ बढ़ने की राह में इसके सोलर पैनल ठीक तरीके से काम कर रहे हैं। साउथ कोरिया की तरफ से कहा गया है कि आर्बिट सही तरह से काम कर रहा है और ठीक तरह से इसमें पावर जनरेट हो रही है। इसके सभी डिवाइस भी सही से काम कर रहे हैं।

दानूरी की तरफ से अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा को कैनबरा में डीप स्‍पेस नेटवर्क के जरिए इसके सिग्‍नल भी मिलने लगे हैं। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि इस लान्‍च के साथ उसने इतिहसा रच दिया है। एक बयान में कहा गया है कि इस आर्बिटर को अभी लंबा रास्‍ता तय करना है। इसका ये मिशन करीब एक साल का है। बयान में कहा गया है कि पहले इसको दो दिन पूर्व लान्‍च किया जाना था, लेकिन मेंटेनेंस की वजह से इसमें दो दिन की देरी हा गई। बता दें कि ये दक्षिण कोरिया का पहला स्‍पेस मिशन है।

See also  ट्रंप ने दी बाइडन के फैसले को चुनौती, हिंसा से संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक न करने के लिए दायर किया मुकदमा

अपने इस मिशन में ये आर्बिटर चांद पर वहां की मैग्‍नेटिक स्‍ट्रेंथ, गामा किरणे और दूसरी चीजों का पता लगाएगा। इसमें अलग-अलग प्रयोगों के लिए करीब छह इंस्‍ट्रूमेंट्स लगाए गए हैं। इसका ये मिशन दिसंबर से शुरू हो जाएगा। बता दें कि दक्षिण कोर‍िया 2031 तक चांद पर अपने लैंडिंग मोड्यूल को भेजने का प्‍लान बना रहा है। जून में ही दक्षिण कोरिया ने अपने स्‍वदेशी तकनीक से निर्मित पहले राकेट नूरी को लान्‍च किया था। ये राकेट 1 टन से अधिक वजनी सैटेलाइट को लेकर गया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...