Home Breaking News सपा ने चुनाव में बूथ कैप्चरिंग-फर्जी वोटिंग के लगाए आरोप, EC से की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सपा ने चुनाव में बूथ कैप्चरिंग-फर्जी वोटिंग के लगाए आरोप, EC से की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी) बस्ती-सिद्धार्थनगर निर्वाचन क्षेत्र में फर्जी मतदान और बूथ कैप्चरिंग का आरोप समाजवादी पार्टी ने लगाया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत कर संबंधित मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को निरस्त कर फिर से मतदान कराने की मांग की है।

भारत निर्वाचन आयोग को रविवार को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि संतकबीरनगर के हैसर बाजार मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरन वोट डाल दिया गया। वास्तविक मतदाताओं को मतदान से वंचित कर फर्जी मतदाताओं से वोट डलवाया गया।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आरोप लगाया है कि यहां बूथ कैप्चरिंग करके कुल मतदाता 190 का शत-प्रतिशत मतदान करा दिया गया, जबकि कई मतदाता वर्तमान में मुंबई में रह रहे हैं। यह वोटर निर्वाचन क्षेत्र में ही नहीं थे। इसी तरह बस्ती के गौर ब्लाक स्थित मतदान केंद्र पर कई लोगों से फर्जी मतदान करा दिया गया। असली मतदाताओं को पुलिस ने मारपीट कर भगा दिया।

वहीं, बस्ती के ही ब्लाक विक्रमजोत मतदान केंद्र पर हरैया के भाजपा विधायक द्वारा नियमों के विपरीत खुला मतदान कराने, जबकि बनकटी ब्लाक में बूथ कैप्चरिंग किए जाने की शिकायत सपा ने की है। साथ ही उल्लेख किया है कि इस संबंध में सपा प्रत्याशी संतोष यादव ‘सनी’ ने मतदान के समय ही शनिवार को रिटर्निंग आफिसर, प्रेक्षक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखित शिकायत कर दी थी।

लोगों में भय पैदा कर राज कर रही भाजपा : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने अपने कारनामों से प्रदेश को बदनाम किया है। वह लोगों में भय पैदा कर राज कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी गत दिवस फिर प्रयागराज में छात्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। चौकी में बंद कर छात्र की बर्बर पिटाई की गई। जिस सरकार में छात्रों को जेल में डालकर उत्पीड़न किया जा रहा हो, उस सरकार में भविष्य निर्माण की बात करना बेमानी है।

See also  ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि 15 अगस्त से पहले UP के कई शहरों को दहलाने की थी आतंकियों की साजिश

भाजपा सरकार का रवैया संवेदन शून्य : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य-शिक्षा, सभी पूरी तरह चौपट है। शिक्षण कार्य से जुड़े लोगों में भारी असंतोष है। नौजवान आक्रोशित हैं, क्योंकि उनकी समस्याओं के प्रति भाजपा सरकार का रवैया संवेदन शून्य है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, रोटी-रोजगार का कोई इंतजाम नहीं। युवा आवाज उठाता है तो उसकी आवाज दबाने के लिए पुलिस की लाठियां चटकने लगती हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...