लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. देश में लोकसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. रुझान आने शुरू हो गए हैं. इस दौरान लखनऊ में रामाबाई अंबेडकर मतगणना स्थल के बाहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लात-घूंसे चल गए.
लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मतगणना स्थल के बाहर जमकर हंगामा हो गया. यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्तों के बीच मारपीट हो गई. सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस हंगामें सपा के एक कार्यकर्ता का सिर फट गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर जा पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया.
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में चुनाव के रुझानों को लेकर बहसबाजी शुरू हुई थी. जो बढ़ते-बढ़ते विवाद में तब्दील हो गई. इसी वजह से लड़ाई हुई और हाथापाई होने लगी. दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे. इसी वजह से भीड़ के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि मारपीट में सपा कार्यकर्ता का सिर फूट गया. जिससे सपा कार्यकर्ता में रौष फैल गया. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ.