Home Breaking News SP नेता ने समर्थकों के साथ टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा… बेटे से हुई थी कहासुनी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

SP नेता ने समर्थकों के साथ टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा… बेटे से हुई थी कहासुनी

Share
Share

उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी नेता अपने रसूख को छोड़ने को तैयार नहीं हैं. रसूख के दम पर नेता कुछ भी करने को तैयार हैं. ऐसा ही एक मामला बाराबंकी जिले से सामने आया, जहां समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल कर्मियों के साथ गुंडई करते हुए उन्हें बुरी तरह से मारा-पीटा और उसके बाद टोल कर्मियों को जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर अपहरण करने का भी प्रयास किया.

समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट और अपहरण करने के प्रयास का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि टोल कर्मियों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी को पास नहीं किया था, जिससे नाराज पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने टोल कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट का पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे CCTV में कैद हो गई. CCTV फुटेज के आधार पर टोल कर्मियों ने आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

लखनऊ-अयोध्या हाईवे का मामला

पूरा मामला लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा का है. बाराबंकी जिले के भिटरिया के पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार सिंह अयोध्या की ओर से लखनऊ की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी जब टोल प्लाजा के गेट नंबर दो पर पहुंची तो वहां पर कुछ काम चल रहा था. टोल कर्मचारी सुरेंद्र ने दिनेश कुमार सिंह को दूसरे गेट से गाड़ी ले जाने के लिए कहा.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कॉल कर बुलाए गुंडे

पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार सिंह अपने रसूख को दिखाते हुए उसी टोल से गाड़ी निकालने के लिए अड़ गए. इस पर टोल कर्मी सुरेंद्र और आशुतोष सोनी के साथ दिनेश कुमार सिंह की कहासुनी होने लगी. मामला पड़ोस का था, इसलिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने नेतागिरी दिखाते हुए तुरंत फोन कर भिटरिया से चार से पांच बाइक सवार गुंडों को बुला लिया. बाइक सवार गुंडों के आने के बाद टोल प्लाजा पर जमकर मारपीट होने लगी.

See also  बार एसोसिएशन ने जिला जज को दी धूम धाम से विदाई, उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति बनने पर शुभकामनाएं की प्रेषित

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

इसी दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने अपनी XUV कार से बंदूक निकालकर उसके बट से टोल कर्मियों से मारपीट करनी शुरू कर दी, जिससे दोनों टोल कर्मी सुरेंद्र और आशुतोष सोनी बुरी तरह से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों टोल कर्मचारी जयपुर कोतवाली पहुंचे, जहां पर दोनों के बच्चों की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, पुलिस घटना से संबंधित CCTV फुटेज की भी जांच कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...