Home Breaking News सपा नेताओं ने केक काटकर मनाया आजम खान का जन्मदिन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

सपा नेताओं ने केक काटकर मनाया आजम खान का जन्मदिन

Share
Share

रामपुर। सपाइयों (Samajwadi Party Leader) ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व रामपुर शहर विधायक (Rampur MLA) आजम खां (Azam Khan) का जन्म दिन मनाया। इस मौके पर समर्थकों ने उत्साह के साथ केक काटते हुए उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ की। साथ ही अच्छी सेहत के साथ मुल्क में अमन चैन कायम रहने के लिए भी दुआ की।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के तोपखाना स्थित कार्यालय पर जन्म दिन के मौके पर कुरान ख्वानी के बाद उनकी लंबी,उम्र अच्छी सेहत और मुल्क में अमन चैन कायम रहने के लिए दुआ की गई। समर्थकों ने केक काटा। इस मौके पर नेताओं ने जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) के रास्ते में मुश्किलें खड़ी करने, आजम खां (Azam Khan) व अब्दुल्ला आजम खां (Abdulla Azam Khan) एवं उनके परिवार पर झूठे मुकदमें लगाकर परेशान किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्दी उनके समाप्त होने की दुआ की गई।

इस मौके पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, पूर्व विधायक विजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लाखन सिंह, आसिम राजा, मसूद गुड्डू, प्रमोद गंगवार, अखिलेश कुमार, अमरजीत सिंह, जावेद खां, ओमेंद्र चौहान, शाहजेब खां इत्यादि मौजूद रहे। जिला बदर हो चुके आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने सम्भल में ही उनका जन्म दिन मनाया।

जुगनू पैलेस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी उम्र व स्वस्थ रहने की दुआ कराई। फिरोज़ खां आदि कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण किए। इस दौरान जुगनू खां, अकरम हुसैन, आरिफ़ खां, मोनिस कुरैशी, जबर सिंह यादव, सतवीर यादव, इमरान, अब्दुल्ला अकरम, आलम अब्बास, फैज़ान शाही, फराज खान, गुलाम मुस्तफा, निक्की खान आदि मौजूद रहे।

See also  बड़ौत में कलयुगी बेटे का तांडव, धारदार हथियार से पिता और 2 सगी बहनों का किया कत्‍ल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...