Home Breaking News सपा विधायक के दो बेटों और एक पुत्रवधू पर धोखाधड़ी, अपहरण और लूटपाट का मामला दर्ज, दो समर्थक भी फंसे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सपा विधायक के दो बेटों और एक पुत्रवधू पर धोखाधड़ी, अपहरण और लूटपाट का मामला दर्ज, दो समर्थक भी फंसे

Share
Share

अमरोहा। पांच बार से सपा विधायक महबूब अली के दो बेटे व पुत्रवधु समेत पांच लोगों पर अपहरण, धोखाधड़ी, लूटपाट व जानलेवा हमला के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। फर्जी दस्तावेज के माध्यम से तीन स्थानों पर वोट बनवाने का भी आरोप है। उनके बड़े बेटे परवेज अली पूर्व एमएलसी भी रह चुके हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सपा सरकार में कैब‍िनेट मंत्री थे महबूब अली

  • अमरोहा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक महबूब अली सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
  • मूल रूप से रजबपुर के गांव शकरपुर निवासी महबूब अली का परिवार फिलहाल अमरोहा के मुहल्ला दानिशमंदान में रहता है।
  • मुहल्ला मेहम्मदी सराय निवासी शाहनवाज ने छह नवंबर को डीएम बीके त्रिपाठी को शिकायती पत्र दिया था।
  • उनका आरोप था कि विधायक के पूर्व एमएलसी बेटे परवेज अली ने अपने व परिवार के लोगों के वोट गांव शकरपुर, नगर पालिका के वार्ड 9 व वार्ड 2 में बनवाए हैं।
  • जिसके लिए परवेज अली ने फर्जी दस्तावेज का सहारा लिया है। तीन स्थान पर वोट बनवाकर वह अनुचित राजनीतिक लाभ लेना चहते हैं।
  • शिकायत के आधार पर प्रशासन ने दो मतदाता सूची से उनके वोट काट दिए थे।

डीएम आफ‍िस में पूर्व एमएलसी परवेज अली ने दर्ज कराई थी आपत्‍त‍ि

इस मामले में विधायक व पूर्व एमएलसी परवेज अली ने डीएम आफ‍िस में इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसकी सुनवाई के बाद डीएम ने आपत्ति को खारिज कर दिया था। इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। शिकायतकर्ता शाहनवाज ने आरोप लगाया है कि 3 दिसंबर की शाम वह अपने घर पर मौजूद थे। तभी पूर्व एमएलसी परवेज अली, उनके भाई शाहनवाज अली, इकरार नगर निवासी समर्थक फरमान अली और मुहल्ला लकड़ा निवासी लईक मलिक घर में घुस आए। चारों ने हथियारों के बल पर डरा धमका कर अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे मुहल्ला दानिशमंदन स्थित घर में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपितों ने कई कागजों और फोटो पर उसके हस्ताक्षर कराए वीडियो बना ली।

मैनपुरी, रामपुर और खतौली में मतगणना आज, राजनीतिक दलों ने किए जीत के दावे, पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

पूर्व एमएलसी परवेज अली व भाई शाहनवाज ने तमंचा लगाकर दो हजार रुपये लूटे

See also  FIR में अब नहीं लिखे जाएंगे 'फ़र्द हवालगी' जैसे कठिन उर्दू-फारसी के शब्द, हुआ ये बड़ा बदलाव

आरोप लगाया कि पूर्व एमएलसी परवेज अली, उसके भाई शाहनवाज अली ने तमंचे के बल पर जेब में रखे कागजात और दो हजार रुपये लूट लिए। साथ ही शिकायत का खंडन तैयार कराने की बात कही है। पीड़ित ने अपने और परिवार के सदस्यों की जान को खतरा बताया है। किसी तरह उनके चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित शाहनवाज ने मामले की शिकायत एसपी आदित्य लांग्हे से की थी। सीओ सदर विजय कुमार राणा ने बताया कि इस मामले में एसपी के आदेश पर विधायक के बेटे परवेज अली, शाहनवाज, परवेज अली की पत्नी नीलोफर, समर्थक फरमान अली और लाइक मलिक के विरुद्ध धोखाधड़ी, अपहरण, लूटपाट, धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...