Home Breaking News माला पहनाने को लेकर आपस में भिड़े सपाई, अखिलेश यादव के सामने ही करने लगे मारपीट, वीडियो वायरल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

माला पहनाने को लेकर आपस में भिड़े सपाई, अखिलेश यादव के सामने ही करने लगे मारपीट, वीडियो वायरल

Share
Share

कन्नौज में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि पार्टी प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव को माला पहनाने को लेकर समर्थकों के बीच मारपीट की गई है. हालांकि बाद में समर्थकों के समझा कर मामला शांत करवा दिया गया. मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. वहीं अब इस वीडियो को लेकर पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.

मारपीट की वीडियो पर समाजवादी पार्टी की तरफ प्रतिक्रिया सामने आई है, पार्टी की तरफ से इस बात का खंडन किया गया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की गई है. पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की बात का खंडन किया गया है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि ये समर्थकों के बीच मारपीट नहीं हुई है, बल्कि इस भीड़ में कोई जेब कतरा था जिसे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीटा है. कन्नौज एसपी ने भी समाजवादी पार्टी समर्थकों के बीच मारपीट की बात का खंडन किया है. एसपी ने कहा है कि समर्थकों के बीच मारपीट नहीं हुई है, बल्कि इस भीड़ में जेब कतरा पकड़ा गया था जिसके साथ समर्थकों ने मारपीट की है.

कन्नौज दौरे पर थे अखिलेश यादव

दरअसल समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव शुक्रवार (30 अगस्त 2024) छिबरामऊ पहुंचे थे, इस दौरान उनका कई जगह स्वागत किया गया. अखिलेश यादव ने कन्नौज के गौरियापुर गांव में पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे की मां के निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात कर श्रद्धांजलि अर्पित की. आपको बता दें मुख्य कार्यक्रम ताजपुर रोड पर सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव डॉक्टर मतीन हुसैन के यहां था. मतीन हुसैन ने लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की जीत के संकल्प को लेकर अपने घर के बाहर काफी ऊंचाई पर साइकिल टांगी थी.

See also  फिल्म आदिपुरुष का विरोध तेज, वाराणसी में पोस्टर फाड़े, लखनऊ में निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...