Home Breaking News स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, एटीएम उखाड़कर लूटने वाला मेवाती बदमाश गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, एटीएम उखाड़कर लूटने वाला मेवाती बदमाश गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से एटीएम लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। मार्च महीने में बदरपुर में हुई एटीएम लूट के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। इस मामले में एटीएम से 34 लाख रुपये लूटे गए थे। बदमाश तयैब के पास से एक सिंगल शाट पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। बदमाश हरियाणा के नूह जिले का रहने वाला है। इसके तीन अन्य साथियों को बीते सप्ताह स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया था।

एसबीआइ का एटीएम उखाड़ ले गए थे बदमाश 

डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार 31 मार्च की रात एसबीआइ का एक एटीएम बदरपुर इलाके से कुछ बदमाश उखाड़ ले गए थे। एटीएम में 34 लाख रुपये थे। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पता चला कि एक बोलेरो कार एटीएम बूथ के पास आई थी। एटीएम तोड़ने की इस वारदात के पीछे मेवात के कुछ बदमाशों का नाम सामने आया। बीते सप्ताह स्पेशल सेल ने इस गिरोह के सदस्य इमरान, सलमान शकील को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस टीम ने छापा मारकर पकड़ा 

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके साथ एटीएम लूट में तैयब भी शामिल था। इसके बाद से एसीपी अतर सिंह के देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में एसआइ राजेश कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों की टीम उसकी तलाश में जुटी थी। हाल ही में स्पेशल सेल की टीम को पता चला कि तैयब अलकनंदा इलाके में आएगा। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया।

See also  युवा लोक गायक गुंजन डंगवाल की सड़क दुर्घटना में मौत, कार के डिवाइडर से टकराने से हुआ हादसा

चोरी की कार से वारदात को दिया अंजाम

पूछताछ के दौरान तैयब ने बताया कि इमरान, शकील, सलमान और राहुल के साथ मिलकर उसने बदरपुर इलाके में एसबीआइ का एटीएम लूटा था। वह स्विफ्ट कार में सवार होकर वारदात करने आए थे। उन्होंने वारदात के लिए पहले से ही एक बोलेरो कार चोरी की थी जिसे बदरपुर फ्लाइओवर के पास छुपाया था। इसमें सवार होकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। लूटे गए रुपयों को उन्होंने आपस में बांट लिया था।

20 से अधिक मामले हैं दर्ज

तयैब ने पुलिस को बताया कि लूट की रकम में से गिरोह के सरगना इमरान ने 14.5 लाख रुपए लिए थे। इसमें से आठ लाख रुपये से उसने क्रेटा गाड़ी खरीदी थी। इससे पहले वह दिल्ली और हरियाणा में कई एटीएम लूट कर चुके हैं। गिरोह के खिलाफ हत्या प्रयास, एटीएम चोरी आदि के 20 मामले दर्ज हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...