Home Breaking News इंजीनियर सोमिता की कहानी: रफ्तार और जुनून… नोएडा से गुरुग्राम के लिए राइड पर निकली, BMW बाइक की कार से टक्कर
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

इंजीनियर सोमिता की कहानी: रफ्तार और जुनून… नोएडा से गुरुग्राम के लिए राइड पर निकली, BMW बाइक की कार से टक्कर

Share
Share

गुरुग्राम में अरावली की पहाड़ियों में बने लेपर्ड ट्रेल में बाइकर्स ग्रुप के साथ घूमने आई एक इंजीनियर युवती को कार ने टक्कर मार दी। इससे बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक चला रही युवती की मौत हो गई। मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली युवती नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर करती थी।

पुलिस के जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि 28 वर्षीय सोमिता सिंह लाल रंग की जी 310-बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक से शनिवार शाम नोएडा के बाइक राइडिंग ग्रुप के साथ गुरुग्राम के लेपर्ड कैफे आई थी। रात में रुकने के बाद बाइकर्स ग्रुप रविवार सुबह वापस नोएडा लौट रहा था। सुबह करीब 10 बजे लेपर्ड ट्रेल रोड पर एक कार ने युवती की बाइक में टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे लोगों ने सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं, मृतका के पिता महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर बेटी के साथ हुए सड़क हादसे की सूचना मिली। रविवार शाम वह गुरुग्राम पहुंचे और शव की शिनाख्त की। उन्होंने इस संबंध में गुरुग्राम के बादशाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से गुजारिश की है कि बाइकर्स ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की जाए और इसके संचालक और आरोपी कार चालक को सजा दी जाए। पुलिस ने पिता की शिकायत पर कार चालक और बाइकर्स ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार को बताए बिना ट्रेनिंग ले रही थी

सोमिता की 8 महीने पहले ही नोएडा की निजी सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी लगी थी। कंपनी में कुछ युवा लेट्स राइड इंडिया ग्रुप के साथ राइड पर जाते थे। सोमिता परिवार को बताए बिना स्पोर्ट्स बाइक चलाने की ट्रेनिंग लेने लगी। पुलिस के अनुसार, लेट्स राइड एकेडमी महिलाओं को ट्र्रेनिंग देती है और स्पोर्ट्स बाइक किराये पर भी देती है। सोमिता जिस बाइक को चला रही थी, वह भी इसी एकेडमी से किराये पर ली गई थी। इसके बाद वह नोएडा के सेक्टर-135 से महिलाओं के राइडर्स ग्रुप के साथ गुरुग्राम आई थी। इसमें 20 से 25 महिला राइडर्स थीं।

See also  श्रीलंका की नजरें टीम इंडिया के खिलाफ 24 साल का लंबा इंतजार खत्म करने पर

सूचना मिलते ही हाथ से छूटी नाश्ते की प्लेट

इंजीनियर सोमिता सिंह के साथ हुए हादसे की खबर जब लखनऊ में उनके पिता महेंद्र पाल सिंह को मिली तो उनके हाथ से नाश्ते की प्लेट छूट गई। आनन-फानन में उन्होंने अपने परिचित और रिश्तेदारों को बुलाया और फिर तुरंत गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए।

पुलिस ने फोन पर यह नहीं बताया था कि बेटी की मौत हो गई है। वहां पहुंचे तो बेटी का शव अस्पताल में मिला। फॉरेस्ट विभाग के आईटी सेक्टर से रिटायर्ड पिता ने बताया कि बेटी से लगभग रोज बात होती थी। शनिवार को भी उससे फोन पर बात हुई थी। सब कुछ सामान्य था। सोमिता हमेशा कहती थी, आपको छोड़कर कभी नहीं जाऊंगी। वह हम सबको साथ रखने की बात कहती थी।

बेटे की भी हो चुकी मौत : एकाएक हादसे में बेटी की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। महेंद्र के मुताबिक, उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। वह अपनी ससुराल में रहती है। बेटे आशुतोष की 2018 में स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में रोड़ा बन रहे ये राज्य; पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा…की मैराथन बैठक

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा में...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

अमिताभ बच्चन को मिल गया फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, बताया- कम बोलो…

हैदराबाद: सोशल मीडिया पर हर कोई अपना फॉलोअर लिस्ट बढ़ाना चाहता हैं. लेकिन...

Breaking Newsखेल

सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स से हार पर फूटा संजू सैमसन का गुस्सा, बिना नाम लिए सबको सुना दिया!

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा मिले 189 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान...